राजस्थानी संस्कृति को बचाने हेतु प्रयासरत टीम भाई बहन ने अपने ई नृत्य कच्चि घोड़ी से दर्शकों का मन मोहा
अर्पित जैन/भैसलाना। कस्बे के जयपुर नावां रोड़ पर स्थित आदर्श स्कूल और फाउंडेशन में तरंग 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस एन कनावरिया, नेमीचंद शर्मा, गणेश महलां, मुकेश महला, भागीरथ बिजारणियां आदि द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद स्कूल विधार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर स्कूल के विधार्थियों के अभिभावकों एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का माला एवं साफा बंधवाकर स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीकर की टीम भाई बहन द्वारा किया गया कच्चि घोड़ी नृत्य रहा। पिछले सात-आठ साल से लुप्त होती राजस्थानी कला और संस्कृति को बचाने के लिए प्रयास और संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे भाई श्रीराम और बहन वंदना की जोड़ी जिन्हे भाई बहन की जोड़ी के नाम से जाना जाता है, इन्ही के टीम के सदस्य चीकू राजस्थानी व राजेन्द्र राठौड़ द्वारा कच्चि घोड़ी नृत्य किया गया, वही दर्शकों द्वारा टीम भाई बहन के सदस्यों द्वारा किए गए नृत्य और राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसा की। इस दौरान हेमराज ऐचरा, महादेव प्रसाद शर्मा, रामेश्वर सुंडा, राकेश शर्मा, हनुमान सैनी, शंकर सोनी, उदाराम कुलहरी, सुजाराम शेषमा, मोहन फुलफकर, हीरालाल फुलफकर, नाथू सांखला सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन पूजा और रंजना चौधरी द्वारा किया गया।