Saturday, September 21, 2024

एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स नेशनल फोरम की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन संपन्न

मथुरा। एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स नेशनल फोरम की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन होटल हीरा कुंज डैंपियर नगर मथुरा में किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट मान सिंह थे। एसोसिएशन चेयरमैन अंजनी कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट लखनऊ की अध्यक्षता में एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव पराग सिंघल द्वारा वर्ष 2022-23 से संबंधित किए गए एसोसिएशन के कार्यों का विवरण सदन में उपस्थित सदस्यों के मध्य रखा जिसकी सभी सदस्यों के द्वारा प्रशंसा की गई तथा ध्वनि मत से सभी प्रस्तावों को पारित किया गया। उक्त सभा नेशनल को. चेयरमैन एडवोकेट संतोष कुमार गुप्ता कानपुर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दीपक कुमार गोयल एडवोकेट बुलंदशहर यूपी चैप्टर अध्यक्ष एडवोकेट संदीप कुमार सिंह हरदोई यूपी चैप्टर महासचिव एडवोकेट आशुतोष सिंगल हापुड़ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संदीप बंसल फिरोजाबाद तथा राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों और भिन्न-भिन्न जनपदों से अधिवक्ता गण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार चाहर सांसद आगरा विशिष्ट अतिथि एडिशनल कमिश्नर राज्यकर ग्रेड-1 अलीगढ़, रविंद्र प्रताप शुक्ला एडीशनल कमिश्नर ग्रेड- 2 अलीगढ़, उदय प्रताप सिंह तथा राज्य कर विभाग मथुरा के विभिन्न अधिकारी तथा स्थानीय एसोसिएशन के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

साधारण सभा में राजस्थान राज्य से प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट विनोद पाटनी, प्रांतीय महासचिव एडवोकेट उमराव सिंह यादव, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा बीकानेर, संयुक्त सचिव एडवोकेट पवन गौतम गंगापुर सिटी, एडवोकेट राम चंद्र यादव, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर राजस्थान प्रांत इकाई के महा सचिव एडवोकेट उमराव सिंह यादव ने राजस्थान प्रांतीय इकाई द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के कुछ प्रावधानों में बदलाव करवाने में सक्रिय भूमिका निभाने, एमनेस्टी स्कीम क्रियान्वित करवाने में महतुवपूर्ण भूमिका अदा करने तथा एमनेस्टी स्कीम 2023 के प्रावधानों पर विस्तार से बताया तथा सरकार के समक्ष समय-समय पर व्यापारियों और टैक्स प्रोफेशनल्स के हितों की आवाज उठाने की जानकारी दी।

एसोसिशन ने प्रदेश इकाई द्वारा निष्पादित उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्थान टीम का विशेष रूप से स्वागत किया गया और सभी उपस्थित सदस्यों का दुप्पटा पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी का अभिनंदन किया गया। साधारण सभा के उपरांत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट आरके अग्रवाल रामपुर द्वारा आयकर अधिनियम की धारा 68 के ऊपर ज्ञान दिया गया। सीएस केके अग्रवाल बोकारो द्वारा जीएसटी ऑडिट के सेक्शन 65-66 पर चर्चा की गई।
असिस्टेंट प्रोफेसर अशित के श्रीवास्तव द्वारा जीएसटी के अधिनियम के अंतर्गत अनुच्छेद 279 ए के अंतर्गत जीएसटी परिषद की प्रस्थिति पर प्रस्तुति दी गई। सीएसईबी राजेंद्र रावरा दिल्ली द्वारा जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत माल व वाहन की डिटेंशन पर प्रस्तुति दी गई। सभा का समापन अपराहन भोज के साथ किया गया, साथ ही वहा उपस्थित अतिथि गणों को सम्मान व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मथुरा आयोजन समिति के अंतर्गत मुख्य रूप से एडवोकेट अभिषेक सक्सेना, कृष्ण मुरारी वर्मा, हर्षित शर्मा, अरविंद सिंह, राजेंद्र अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विनोद पाटनी एवं महासचिव उमराव सिंह यादव ने राजस्थान टीम को दिए गए सम्मान हेतु एवं मथुरा आयोजन समिति का भव्य कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article