Sunday, November 24, 2024

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति द्वारा रीजन के तत्वावधान में रक्तदान शिविरो का हुआ शुभारंभ

श्री महावीर कॉलेज में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में 40 यूनिट ब्लड एकत्र
महावीर जयंती तक लगेंगे 31 रक्तदान शिविर, 2621 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य

जयपुर। सी स्कीम स्थित श्री महावीर कॉलेज एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति, जयपुर द्वारा राजस्थान रीजन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार दिनांक 14 मार्च 2023 को कॉलेज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के लिए 90 से अधिक लोगों का पंजीयन हुआ। शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को यातायात अवेयर नेस कार्यक्रम के अंतर्गत आई एस आई मार्का हेलमेट स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया। शिविर में महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी, कोषाध्यक्ष महेश काला, सन्मति ग्रुप के अध्यक्ष राकेश गोदिका, सचिव अनिल संघी, उपाध्यक्ष राकेश संघी, परामर्शक दर्शन जैन, सह समन्वयक सुधीर गोधा, रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, महामंत्री निर्मल संघी, विराट ग्रुप के अध्यक्ष बसंत जैन एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमरावमल संघी ने कहा कि रक्तदान से आत्मिक संतुष्टि और जीवन की सार्थकता का अहसास होता है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आशीष गुप्ता, शिविर सयोजक डॉ नेहा गंगवाल, डॉ मिनल शर्मा तथा कॉलेज शिक्षक भी उपस्थित रहे।

शिविरो की श्रंखला में अगला शिविर 17 मार्च को जनकपुरी में

ग्रुप द्वारा आगामी 17 मार्च को दिगंबर जैन मंदिर जनकपुरी के संयम भवन में प्रात 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय हैं कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति द्वारा राजस्थान रीजन के तत्वावधान में आदिनाथ से महावीर जयंती तक कुल 31 रक्तदान शिविरो का आयोजन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया जायेगा। ग्रुप अध्यक्ष राकेश गोदिका ने बताया कि मानव सेवार्थ आयोजित इन शिविरो के मुख्य प्रायोजक आर के मार्बल ग्रुप किशनगढ़ तथा सह प्रायोजक ए आर इंफ्राटेक तथा प्रमुख समाचार पत्र समाचार जगत है । इन शिविरो में 2621 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।

Previous article15 March 2023
Next article16 March 2023
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article