अमन जैन कोटखावदा. शाबाश इंडिया।
जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तारानगर विस्तार जगतपुरा जयपुर का गुरूवार 23 फरवरी को चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । मंत्री राजकुमार सेठी ने बताया कि प्रातः कालीन बेला में जिनेन्द्र देव के अभिषेक एवं शांति धारा के बाद पारसनाथ विधान का साजों -बाजों से संगीतमय आयोजन हुआ। वहीं पूजा के दौरान बीच -बीच में भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सायंकाल श्रीजी की संगीतमय महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, युवा समाजसेवी मनोज सौगाणी,मंदिर संरक्षक सुरेश सोनी, राजस्थान जैन सभा जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य जिनेन्द्र जैन जीतू,एडवोकेट अभिषेक सांघी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विकास जैन, मंत्री राज कुमार सेठी, संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, मंजू वैद,तिलका सोनी, अंजना गंगवाल,अनिता जैन आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। इससे पूर्व बुधवार को पं.प्रकाश जैन के निर्देशन में रात्रि में 48 दीपकों से भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान का संगीतमय आयोजन किया गया।