Thursday, November 21, 2024

स्वच्छता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। स्वच्छता का शहर में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर, नूपुर संस्थान तथा अमर जैन अस्पताल WHC वैशाली नगर के तत्वावधान में स्वच्छता दौड़ कार्यक्रम का 14 फरवरी 2023 को आयोजन प्रातः काल 6:00 बजे रखा गया था। इस कार्यक्रम में हर प्रतिभागी को टी-शर्ट, टॉफी, डब्ल्यू एच सी हेल्थ कार्ड (जिसमें आपको 30000 तक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध किये जायेंगे), वाटर बोतल, बैग इत्यादि दिए गए थे। वार्म अप सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आदरणीय सौम्या गुर्जर , महापौर ग्रेटर का स्वागत , अमर जैन अस्पताल WHC, वैशाली नगर के व्यवास्थापकों का स्वागत , उनका उद्बोधन, आयुक्त नगर निगम ग्रेटर का उद्बोधन एवं प्रख्यात वक्ता डॉ. श्री शुद्धात्म प्रकाश जी भारिल्ल साहब का उद्बोधन हुआ। तत्पश्चात दौड़ का आयोजन रखा गया। दौड़ की कुल अनुमानित दूरी 10 किलोमीटर थी लेकिन प्रतिभागियों को अपनी इच्छा अनुसार अपनी-अपनी दूरी के अनुसार दौड़ में भाग लेने की अनुमति भी दे दी गई थी । तत्पश्चात विजेताओ एवं भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया । इस अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई। रूट में जगह जगह पानी की व्यवस्था, टॉयलेट की भी उचित व्यवस्था की गई थी तथा अंत में सभी ने स्वादिष्ट रिफ्रेशमेंट का आनंद लिया। अंत में मनोज भारद्वाज नूपुर संस्थान के संस्थापक ने नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं अमर जैन अस्पताल WHC, वैशाली नगर जयपुर एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद प्रेषित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article