जयपुर । ” NIMS में आचार्य श्री सुनीलसागरजी गुरुदेव ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन” किया। दोपहर में अचरोल से विहार कर NIMS युनिवर्सिटी में युनिवर्सिटी के डायरेक्टर पंकज सिंह के आग्रह पर आचार्य संघ का आगमन हुआ। युनिवर्सिटी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। तत्पश्चात पंकज सिंह ने आचार्य भगवान के पाद प्रक्षालन कर विनयांजलि प्रस्तुत करते हुए कहा कि ऐसे महान आत्माओं का हमारी युनिवर्सिटी के स्टूडेंट् को मार्गदर्शन मिल रहा है,यह हमारा सौभाग्य है। आचार्य भगवन ने अपनी मंगलवाणी में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि;
” सफल वो नही होते ,जो सपने देखते है।
सफल वो होते है ,जो सपनो पर अड़े रहते है।।”
आचार्य भगवान ने कहा की “मैडिटेशन ईज द बेस्ट मेडिसीन ” इस दौड़ती भागती जिंदगी में आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए आचार्य भगवान ने कहा कि डॉक्टर की हैंडराइटिंग खराब हो सकती ही परंतु डॉक्टर के हाथ से कभी खराब काम नहीं हो सकता।