कोटा । कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों द्वारा आज 14 फरवरी के दिन पुलवामा में हुए आक्रमण में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के स्वरूप मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई व कैंडल मार्च निकाली गई। साथ ही 1 मिनट का मौन रखा गया। अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वह दिन बड़ा दुखदाई था जब भारत देश के सैनिक शहीद हुए। उनकी शहादत कभी भी बुलाने योग्य नहीं और उनके बलिदान को आज के बच्चों को जानना अति अनिवार्य है। कैंडल मार्च व मौन जैसी गतिविधियों के द्वारा खिलाड़ियों में जागरूकता पैदा करने व देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए वे सदैव प्रयासरत हैं। प्रतिवर्ष आज के दिन बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए कोई न कोई गतिविधि अनिवार्य रूप से अकैडमी में की जाती है वह सभी खिलाड़ी उसमें अग्रसर होते हैं।