उदयपुर। शेयर बाजार की शिक्षा और युवा पीढ़ी में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से झीलों की नगरी में द इन्वेस्टमेंट प्वॉइंट की पहल पर शहर के पहले स्टॉक मार्केट इंस्टिट्यूट का शुभारंभ हुआ। इस खास मौके पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में समुचित ज्ञान, अध्ययन और प्रचार प्रसार की महती आवश्यकता होती है उसी प्रकार शेयर मार्केट में भी निवेश से पहले जानकारी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि शहर में देहली गेट स्थित इस केंद्र पर शेयर शिक्षा और जागरूकता के लिए 10 वर्ष से अधिक अनुभवी विशाल साहू और 15 वर्ष से अधिक अनुभवी अयूब खान विद्यार्थियों को शेयर बाजार की बेसिक से लेकर एडवांस तक की शिक्षा प्रदान करेंगे। इस मौके पर शहर के ख्यात वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर देवेंद्र श्रीमाली, दिनेश साहू, भोला शम्भू , सत्यनारायण साहू, अनिल एवं पंकज साहू (चारभुजा क्रशिंग), नानालाल दशोरा (ज्ञानव रेस्टोरेंट) अहमद नूर कायमखानी, उसमान कायमखानी सहित अन्य कई मौजूद थे। रिपोर्ट/ फोटो राकेश शर्मा ‘राजदीप’