Sunday, November 24, 2024

आर्यिका विज्ञाश्री माताजी स संघ का गाजेबाजे के साथ निवाई से हुआ मंगल विहार

निवाई । सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ का मंगल विहार श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर से अतिशय क्षेत्र बिजोलिया के लिए गाजेबाजे के साथ हुआ। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि आर्यिका माताजी ससंध ने जैन अग्रवाल मंदिर से विहार किया। आर्यिका माताजी शनिवार को अग्रवाल जैन मंदिर से विहार कर झिलाय रोड अहिंसा सर्किल बस स्टैंड वैयरहाउस होते हुए बरोनी पहुंचे जहाँ श्रद्धालुओं ने आर्यिका माताजी की अगुवानी की। जौंला ने बताया कि संध की सभी आर्यिकाओ ने बरुणी पहुंचकर स्वाध्याय प्रतिक्रमण किया। बरुणी मे गुरुभक्तों ने आर्यिका माताजी की गुरुभक्ति कर आरती की। विमल जौंला व सुनील भाणजा ने बताया कि विहार मे जिसमें अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। माताजी के विहार में श्रद्धालुओं ने जगह जगह पाद प्रक्षालन करके सत्कार किया गया। बरुणी से रविवार को सुबह विहार कर गाँव सोहेला जाएंगे। सोहेला से आहार चर्या के पश्चात टोंक पहुचेंगे। जौंला ने बताया कि जैन समाज के द्वारा आर्यिका माताजी संघ का निवाई मे 2022 का चातुर्मास के पश्चात प्रथम बार विहार हुआ जो निवाई से बिजोलिया अतिशय क्षेत्र के दर्शनार्थ पहुचेंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article