जयपुर। शनिवार 11 फरवरी को महावीर पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई के लिए आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में 11वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा बोर्ड परीक्षा में उनकी सफलता की कामना की। संस्था के अध्यक्ष उमराव मल संघी,मानद् मंत्री सुनील बख्शी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांड्या, कोषाध्यक्ष महेश काला, संयोजक सुदीप ठोलिया, कार्यकारिणी सदस्य मनीष बैद, विनोद कुमार कोटखावदा, राजेंद्र कुमार बिलाला, संयोजक एस एम डी जे पी सी छाबडा एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने मां सरस्वती व भगवान महावीर के चित्र के समक्ष प्रार्थना-गीत के साथ दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के मानद् मंत्री सुनील बख्शी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत- उद्बोधन किया। समारोह में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने गायन-नृत्य आदि रंगारंग प्रस्तुतियों से सभासीन सभी सदस्यों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को भावभीन विदाई संदेश देते हुए सभी को अपने जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने व कभी भी अपने संस्कार और मानवीयता को न भूलने की शपथ दिलवाई।12वीं कक्षा के छात्र अब्दुल हादी व अवधि जैन ने विद्यालय से जुड़े अपने भावनात्मक अनुभव साझा किए। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। स्कूल के हेड बॉय ध्रुव कसेरा द्वारा भाषण दिया गया। संस्था के अध्यक्ष उमराव मल संघी द्वारा 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिषद् के 12वीं कक्षा के छात्रों द्वारा बहुत ही सुनियोजित ढंग से फ्लैग मार्च किया गया तथा 11वीं कक्षा के छात्रों को फ्लैग हस्तांतरित करके विद्यालय परिषद् की जिम्मेदारी उनके हाथों में सौंपी। विद्यालय की हेड गर्ल इशिता गोस्वामी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के बाद 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भारत के नक्शे की रंगोली को मोमबत्तियां द्वारा प्रकाशित करके संपूर्ण भारत में विद्यालय का नाम रोशन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा वर्धमान सभागार में मध्याह्न भोजन के लिए आमंत्रित किया।