राजस्थान रीजन जयपुर में सन्मति ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप तथा सन्मति ग्रुप के अध्यक्ष राकेश गोदिका को श्रेष्ठ अध्यक्ष चूना
उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन 7 व 8 जनवरी 2023 को उज्जैन में संपन्न हुआ देशभर से पधारे लगभग 3000 सदस्यों में राजस्थान रीजन जयपुर के लगभग 106 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम दिनांक 7 जनवरी को स्वर सुधा अंताक्षरी के मेगा फाइनल से शुरू हुआ । इसमें राजस्थान रीजन जयपुर की तरफ से मैत्री ग्रुप व संगिनी फॉरएवर ग्रुप ने भाग लिया तथा मैत्री ग्रुप के आलोक पटौदी तथा रीमा पटौदी ने 10 टीमों में दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं ₹5000 का नगद पुरस्कार प्राप्त कर रीजन का गौरव बढ़ाया ।
डीजेएसजीएफ डांस के सितारे सीजन 3 का मेगा फाइनल आयोजित
दोपहर में भोजन के पश्चात बहुप्रतीक्षित बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित अखिल भारतवर्षीय नृत्य के महा मुकाबला में डीजेएसजीएफ डांस के सितारे सीजन 3 का मेगा फाइनल आयोजित किया गया। अलग-अलग आयु वर्ग में हुए मुकाबलों में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा प्रथम व द्वितीय पुरस्कार व सांत्वना पुरस्कार जीते। राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा कार्यक्रम का मेगा फाइनल राष्ट्रीय अधिवेशन में आयोजित किया गया तथा हजारों रुपए के नगद इनाम वितरित किए गए । साथ ही विजेताओं को क्रॉउन शेशे लगाकर सम्मानित किया गया । डांस के सितारे के चेयरमैन सुरेंद्र पांड्या , मुख्य समन्वयक नवीन सेन जैन , को – चेयरमैन श्रीमती शशि सेन जैन, राष्ट्रीय समन्वयक यशकमल अजमेरा , रीजन संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार जैन IPS, रीजन के अध्यक्ष राजेश बडजात्या , महासचिव निर्मल संघी, कोषाध्यक्ष पारस कुमार जैन , राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, महासचिव दिनेश दोषी , कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या के सहयोग से आयोजित की गई | प्रतियोगिता में राजस्थान रीजन जयपुर की अंकिता जैन ,संगिनी फॉरएवर ग्रुप द्वितीय स्थान पर रही । नीरज जैन ने मंच संचालन किया । अलग-अलग रीजन द्वारा अलग-अलग थीम पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें मुख्य आकर्षण आज का ज्वलंत विषय सम्मेद शिखर बचाओ रहा तथा अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने डीजे पर जमकर नृत्य किया इस तरह अधिवेशन का प्रथम दिवस समाप्त हुआ। अधिवेशन का मुख्य दिवस 8 जनवरी को प्रातः 10:00 से 27 ध्वज का ध्वजारोहण कर किया गया । 27 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन है इसलिये 27 ध्वज लगाये गये तत्पश्चात शानदार नृत्य , ध्वज गायन आदि से कार्यक्रम को सजाया गया। सभी उपस्थित अतिथियों का माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया मंच संचालन राष्ट्रीय पूर्व अध्यक्ष हंसमुख गांधी ने किया स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल , महासचिव दिनेश दोषी द्वारा फेडरेशन की गत वर्ष की गतिविधियों पर अपने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल ने सभी पधारे ग्रुप सदस्यों का भाव भीना स्वागत किया तथा अनेक अनेक बधाइयां प्रेषित की । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उज्जैन रीजन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आगामी फेडरेशन के वर्ष 2023 – 24 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राकेश विनायका का मनोनयन किया । फेडरेशन के अधिवेशन का मुख्य आकर्षण बैनर प्रेजेंटेशन शुरू हुआ जिसमें 125 ग्रुपों ने भाग लिया राजस्थान रीजन जयपुर ने बहुत जोर शोर से भाग लिया वह अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी राजस्थान रीजन जयपुर ने ग्रुपों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मानित करने की भावना रखते हुए इन ग्रुपों के बैनर प्रेजेंटेशन को देखते हुए मैत्री ग्रुप को प्रथम पुरस्कार, वीर ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार तथा संगिनी फॉरएवर ग्रुप , गुलाबी नगर ग्रुप , सम्यक ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा देने का निर्णय लिया।
राजस्थान रीजन को मिले अनेक पुरस्कार
राजस्थान रीजन जयपुर के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या को सर्वश्रेष्ठ रीजन अध्यक्ष तथा रीजन महासचिव निर्मल संघी को श्रेष्ठ रीजन सचिव से पुरष्कृत किया गया तथा राजस्थान रीजन जयपुर को श्रेष्ठ रीजन के पुरस्कार से नवाजा गया। इसी तरह अलग-अलग श्रेणियों में राजस्थान रीजन जयपुर के ग्रुप को पुरस्कृत किया गया राजस्थान रीजन जयपुर में रीजन ग्रुप में सन्मति ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप वीर ग्रुप को श्रेष्ठ ग्रुप तथा वीर ग्रुप के अध्यक्ष नीरज जैन को श्रेष्ठ अध्यक्ष तथा सन्मति ग्रुप के अध्यक्ष राकेश गोदिका को श्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सुनील बड़जात्या मैत्री ग्रुप को श्रेष्ठ सचिव विनोद बड़जात्या गुलाबी नगर ग्रुप को श्रेष्ठ सचिव के पुरस्कार से नवाजा गया । डॉक्टर मोहनलाल जैन मणि व राजेंद्र बाकलीवाल को चिकित्सा सेवाओं के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया । उज्जैन रीजन द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी सदस्यों के लिए शानदार आवास व्यवस्था, शानदार आवागमन का साधन, स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई जिसकी सभी सदस्यों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अगले राष्ट्रीय 28 व राष्ट्रीय अधिवेशन में फिर से मिलने की भावना भाई गई अंत में शांति पाठ के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन किया गया ।