आयोजन में शामिल 25 जजमानों द्वारा मूल भागवत पाठ की पूजा की
सुनील पाटनी । शाबाश इंडिया ।
भीलवाड़ा। सनातन धर्म यात्रा के 26 वें पड़ाव के अंतर्गत सनातन धर्म भागवत कथा समिति भीलवाड़ा द्वारा 15 से 21 दिसम्बर तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा गीता वितरण समारोह एवम यज्ञ की पूर्णाहुति गुरूवार को शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन में हुई। इस अवसर पर कथावाचक एवं सनातन धर्म यात्रा निकाल रहे पूज्य श्री संतोष सागर जी महाराज के सानिध्य में 25 विद्वानो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। आयोजन समिति के 25 यजमानो ने विश्व कल्याणार्थ आहुतियां दी। इस अवसर पर महाराजश्री ने श्रीमद भागवत कथा आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए कहा परमात्मा की कृपा से ऐसे अवसर मिलते है। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक माहेश्वरी भवन में आयोजन समिति में शामिल 25 जजमानों द्वारा मूल भागवत पाठ की पूजा की गई थी। पंडितों ने इन जजमानों को मूल भागवत का पाठ विधि-विधान व अनुष्ठान के साथ कराया। पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का विधिवत समापन् हुआ। आयोजन के 25 जजमानों में सनातन धर्म भागवत कथा समिति के अध्यक्ष श्याम चांडक, महासचिव शांतिप्रकाश मोहता, समिति के संरक्षक सत्यनारायण झंवर, मुरारीलाल बिहानी, हेमराज बजाज, तनसुखराय सोमानी, हनुमानप्रसाद दम्माणी, रतनलाल बाहेती, वरिष्ट उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, उपाध्यक्ष राधाकिशन सोमानी, कैलाश तापड़िया, दामोदर सिंधी, सचिव राजेन्द्रप्रसाद दम्माणी, दिनेश राठी, कोषाध्यक्ष शांतिप्रकाश झंवर, कार्यकारिणी सदस्य मनोज सारड़ा, भैरूदान करवा, रामकुमार बाहेती, महेश हुरकुट, मेघराज बाहेती, महावीर झंवर, राजेश सोमानी, दिनेश पेड़िवाल, प्रकाश झंवर, सुरेश दम्माणी आदि शामिल थे। आयोजन में विशेष सहयोग मरूधरा माहेश्वरी संस्थान का मिला। सनातन धर्म भागवत कथा समिति के अध्यक्ष श्याम चांडक एवं महासचिव शांतिप्रकाश मोहता ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया है। कथा महोत्सव के समापन पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया।