Sunday, November 24, 2024

भट्टारक जी की नसियां में महिला संगठनों की हुई सभा-नारी शक्ति हुई एकजुट

श्री सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन की तैयारियां जोरों पर —– पूरे प्रदेश से मिल रहा जबर्दस्त समर्थन –
25 दिसंबर को सकल जैन समाज जयपुर सहित पूरे प्रदेश में करेगा आंदोलन-पूरे प्रदेश में निकलेगे विशाल मौन जुलूस

जयपुर में रविवार, 25 दिसंबर को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल से प्रातः 9बजे प्रारंभ होगा मौन जुलूस

जयपुर । जैन धर्म के 20 तीर्थंकर सहित कोड़ा कोड़ी जैन संतों की निर्वाण स्थली झारखंड स्थित जैन धर्म के सर्वोच्च सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में पूरे देश में अहिंसात्मक आंदोलन चल रहा है। इसी कड़ी में भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी एवं जैन श्वेताम्बर सोसायटी सहित सकल जैन समाज (दिगंबर और श्वेतांबर) के निर्देशन में सम्मेद शिखर जैन तीर्थ जो समाज की आस्था का मुख्य केंद्र है को पर्यटक स्थल (पिकनिक स्पॉट) घोषित करने पर सकल जैन समाज का विरोध स्वरूप मौन जुलूस रविवार 25 दिसंबर को राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में निकाला जाएगा और समाज के प्रतिनिधि अपने सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना विरोध जताएंगे। इसी कड़ी में गुरुवार,22 दिसम्बर को दोपहर में 1.30 बजे भट्टारक जी की नसियां में महिला मण्डलों, संगिनी फारम जेएसजी तथा अन्य महिला संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई। तीन बार णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से शुरु हुई इस बैठक में महिलाओं ने नारी शक्ति एक है,कोमल है कमजोर नहीं, विरोध प्रदर्शन का तरीका मौन सबसे उत्तम है, अहिंसा का प्रतीक है,प्राणो से भी प्यारा है -सम्मेद शिखर हमारा है, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न महिला मण्डलों, संगिनी फारम एवं अन्य महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सम्मेद शिखर धर्म क्षेत्र को बचाने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर करने के विचार व्यक्त किए। वही श्री दिगम्बर जैन महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला जैन डोड्या, जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति की मंत्री पुष्पा सोगानी, समाजसेविका नीना पहाड़ियां,सरोज कोचर, संगिनी फोरम की ऋतु जैन, राजस्थान जैन सभा की मीना चौधरी, राजस्थान जैन युवा महासभा की रेखा पाटनी, जवाहर नगर तपागच्छ संघ की अन्नू दीपक जैन,रश्मी सांगानेरिया, मंजू छाबड़ा,रजनी पाटनी ने अपने उदबोधन में आक्रोश व्यक्त करते हुए आव्हान किया कि मौन जुलूस को सफल बनाने हेतु कई सुझाव दिये। सभा मे बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। उल्लेखनीय हैं कि जयपुर में रविवार को प्रातः 9 बजे सकल जैन समाज रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर एकत्रित होगा और यहां से मौन जुलूस प्रारंभ किया जायेगा, जो जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, एमआई रोड़ से होते हुए महावीर स्कूल, सी-स्कीम में जाकर संपन्न होगा। दिगंबर और श्वेतांबर जैन संतो और साध्वियों के सानिध्य में विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा। जुलूस में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र तथा महिला वर्ग -केसरिया साड़ी या केसरिया वस्त्र धारण कर , विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर शामिल होंगे। सम्मेद शिखर बचाओ से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां व जैन ध्वज लेकर जैन बन्धु चलेंगे। जुलूस की व्यवस्था श्री वीर सेवक मण्डल के कार्यकर्ता देखेंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article