उदयपुर ।हिमाचल स्टेट म्यूजियम, शिमला द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित ऑल इंडिया आर्ट एक्सहिबिशन में इस वर्ष देश भर के 125 प्रतिभागी कलाकारों की 108 कृतियों में से उदयपुर के युवा चित्रकार डॉ. निर्मल यादव की चित्र कृति सारिका को विशेष ज्यूरी अवार्ड दिया गया। निर्मल ने बताया कि यह विशेष ज्यूरी अवार्ड सभी केटेगरी की कलाकृतियों में से किसी एक उत्कृष्ट कलाकृति को दिया जाता है। गौरतलब है कि निर्णायक मंडल द्वारा डॉ. यादव को यह पुरस्कार उनकी पहाड़ी शैली के प्रभाव लिए सुंदर नारी को समुद्री सीप पर जलरंग द्वारा निर्मित कृति पर घोषित किया है।
जिसके तहत पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र, मोमेंटो और शॉल भेंट की गई। बता दें, हिमाचल म्यूज़ियम, शिमला में चयनित और पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी आगामी 1 माह तक जारी रहेगी।