हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकीलों का धरना 331 वें दिन भी जारी रहा
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मनोनयन में अनियमितता को लेकर 25 जनवरी से धरना आज भी जारी रहा मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल बार के अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य व कार्यकारिणी के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और पूनमचंद भंडारी एडवोकेट वह विमल चौधरी से मिले और कहा जल्दी ही कोई रास्ता निकालेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया और कहा हम 331 दिन से अहिंसात्मक तरीके शांतीपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। आज धरने पर विमल चौधरी, पूनम चन्द भंडारी,एस एल सोनगरा, इन्द्र जीत खतूरिया, हिम्मत सिंह, रामवतार वर्मा,अजीत सिंह लूनिया, डॉक्टर डी एन शर्मा, संजय महिला, लाजवंती नायक, अनामिका अरोड़ा, सतीश सर्वदा, कुसुम नरूका संगीता सुंडा, पूजा लेखरा राजेश मुथा रामअवतार शर्मा, महेंद्र सिंह गोठवाल राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह गोठवाल, तेजेंद्र कुमार बाबूलाल सैनी व दिनेश शर्मा,सहित सैकड़ों अधिवक्ता धरने पर बैठे। वकीलों का कहना है वकीलों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान। धरना लगातार जारी रहेगा ।