ऐतिहासिक रेली निकाल दिया ज्ञापन, बंद रखे प्रतिष्ठान
अमित गोधा। शाबाश इंडिया।
ब्यावर । प्रसिद्ध जैन तीर्थ “सम्मेद शिखर जी” को झारखण्ड सरकार की अभिशंषा पर केंद्र सरकार द्वारा प्रर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में एवं उक्त अधिसूचना वापस लेने की मांग को लेकर सकल जैन समाज ब्यावर द्वारा बुधवार को एक विशाल मौन रेली निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , वन एवम पर्यावरण मंत्री और मुख्यमंत्री झारखंड के नाम उपखण्ड अधिकारी जी को ज्ञापन प्रदान किया। सभी जैन धर्म के अनुयायी प्रातः 9 बजे से मेवाड़ी गेट बाहर स्थित रांका जी की बगीची पर एकत्रित होकर हाथों में तख्तियां, बैनर एवम जैन ध्वज के साथ मौन होकर पुरुष श्वेत परिधान एवम महिलायें चुन्दडी परिधान में और गले में पचरंगा दुपट्टा डाले एक अलग ही नजारा पेश करते हुए मेवाड़ी गेट से तेलियान चोपड़, भारत माता सर्किल, अजमेरी गेट, भगत चौराहा होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे l रैली में उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित जैन अनुयायियों ने अनुशासनबद्ध होकर शहर को एक नया सन्देश दिया की किसी मुद्दे पर विरोध इस तरीके से भी किया जा सकता हैं । जिसकी जैनेत्तर समाज ने भूरी भूरी प्रशंशा की । रैली का जगह जगह भारत विकास परिषद ब्यावर द्वारा शुद्ध जल पिलाकर स्वागत किया गया l
अशोक पाडलेचा के अनुसार उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिए गये ज्ञापन का वांचन किया गया एवम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें राष्टपति एवम प्रधानमन्त्री से मांग की गयी की जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी, पार्श्वनाथ पर्वतराज, मधुबन को वन्य जीव अभायारण एवम पर्यटन स्थल घोषित करने वाली अधिसूचना को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर जैन तीर्थ घोषित किया जाए तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को मांस एवम मदिरा उपयोग एवम विक्रय प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाएँ , पर्वतराज के वंदना मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, यात्रियों की सुविधार्थ एवम पर्वतराज की सुरक्षा हेतु CRPF की चेकपोस्ट बनाई जाएँl इसी अवसर पर ब्यावर अजमेरी गेट बाहर स्थित महावीर स्मारक कीर्ति स्तम्भ के आसपास स्थित मांस मदिरा की दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु ज्ञापन दिया गया ।
इस अवसर पर ब्यावर सकल जैन समाज के राजेन्द्र ओस्तवाल, अशोक पालडेचा रिखब खटोड, प्रकाश पाटनी, प्रवीन बडोला, रुपेश कोठारी, अशोक रांका, दिलीप बाबेल, अंकुश बोहरा, अनिल डोसी, राजू सेठिया, अरविन्द मुथा, राजू पहाड़िया, सम्पत बांठिया, गुलाबचंद रांका, संजय जैन, प्रकाश मकाना, जसवन्त बाबेल, वकील चंद नाहर, धर्मचन्द रावका, कैलाश बडजात्या, नोरतमल दुग्गड, महेंद्र सांखला, मनीष बंट, कमलेश जैन, हेमंत बाबेल, नरेन्द्र जैन, मनीष डाकलिया, सुशील छाजेड, राजेन्द्र कुंकुलोल, दिलीप दक, बाबूलाल आच्छा, सुनील मेहता, अरुण रुनिवाल, राजेश नाहर, नवीन बागरेचा, गौरव ओस्तवाल, अजय डोसी, सुनील सेठिया, रितेश फागीवाला, उत्तम लोढ़ा, दीपचन्द कोठारी, सुशील मेहता, मनमोहन मेहता, सुनील पालडेचा, रोनक श्रीश्री माल, प्रकाश मेहता, नरेन्द्र पारख, अमित मेहता, गौतम चोधरी, धनराज रांका, रतनचंद भंसाली, सम्पत डेडीया, पुखराज बोहरा, गट्टू सा गंगवाल, राजेन्द्र मुणोत, गौतम रांका, रोहित मुथा, मनीष सोनी, संजय रावका, प्रिंस ओस्तवाल, दिलीप बोहरा, मनोज बडजात्या, सन्तोष कासलीवाल, अतुल जैन, चेतन हिंगड़, पवन जैन, मनीष भंसाली, मनोहर भंडारी, रतन मेहता, अरिहन्त कांकरिया, निर्मल सेठिया पवन मुथा, अनिल भंसाली, दुलीचन्द मकाना, मनीष मेहता, विजय मुथा, संजय मेहता, मनीष रांका, मनीष कोठारी, विकल कासलीवाल, अमित गोधा, संपत नाहटा, सुरेन्द्र ओस्तवाल, राजेश छलान्नी, मनीष कांकरिया, अशोक बम्ब, मनीष बुरड, संजय रावका, नविन बाकलीवाल, धनेन्द्र डोसी, कमल छाजेड, राकेश गोधा, संजय गंगवाल, सिद्धार्थ फागीवाला, आनन्द गंगवाल, निहालचन्द कोठारी, रेखा पाटोदी, कमलेश बंट, रीना दक, लिलिता रांका, निशा अजमेरा, मिथलेश गंगवाल, मौनिका सुराना, मंजू बाफना, पुष्पा बाकलीवाल, पिंकी जैन, भारती जैन, प्रियंका काला, रेणु कासलीवाल, मनीषा श्रीश्रीमाल, टीना कोठारी, विना नाहर, सुनीता भण्डारी, श्वेता बरडिया, ललिता बोहरा, सुनीता सिघवी, सन्तोष रांका, निशा चोपड़ा, ललिता तातेड, नीरू रुनिवाल, सरिता कुम्भट, बरखा छल्लानी, ललिता श्रीश्री माल, पूजा कोठारी, रेणु छाजेड, उषा मोदी, प्रमिला बोहरा, शान्ता भंडारी आदि सहित कई समाज बन्धु उपस्थित रहे ।
सकल जैन समाज द्वारा समस्त स्वधर्मी बन्धुओं, सक्रिय कार्यकर्ताओं, मिडिया बंधुओं, पुलिस प्रशासन, एवम प्रशासन तथा भारत विकास परिषद आदि का रैली को ऐतिहासिक एवम सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया l