Saturday, September 21, 2024

वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल के दुसरे संस्करण का आयोजन 17-18 दिसंबर को जयपुर के ईपी में

हेल्थ और वेलनेस के हर आयाम पर होगी चर्चा
पहली लिस्ट में आचार्य लोकेश मुनि , ग्लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु मिक्की मेहता ,
मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन , अमित वाजपेयी , योग गुरु ढाकाराम के नाम
डॉक्टर सुधीर भंडारी होंगे मुख्य संरक्षक फेस्टिवल के

जयपुर। हेल्थ और वेलनेस के बारे में एक होलिस्टिक विचार के साथ शुरु हुए भारत के एकमात्र और बहु प्रतीक्षित वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल का मंच एक बार फिर सजने के लिए पूरी तरह तैयार है । इस बार यह फेस्टिवल 17-18 दिसंबर 2022 को जयपुर के ईपी में आयोजित किया जायेगा जिसमे हेल्थ वेलनेस के अलग अलग आयाम की चर्चा होगी । संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और आयोजन समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल ने वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल के दुसरे संस्करण के स्पीकर्स की पहली लिस्ट जारी करते हुए आयोजन समिति का भी गठन किया फेस्टिवल के प्रमुख वक्ताओं के तौर पर पहली लिस्ट में दिग्गज समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु और अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक, एचएच आचार्य डॉ. लोकेश मुनि , ग्लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु मिक्की मेहता , दैनिक भास्कर में मेनेजमेंट फंडा के लेखक मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन , राजस्थान पत्रिका के राज्य संपादक अमित वाजपेयी , योग गुरु ढाकाराम के नाम जारी करते हुए राजस्थान के चिकित्सा जगत के पितामह डॉक्टर सुधीर भंडारी को फेस्टिवल का मुख्य संरक्षक बनाने की घोषणा की ।
जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी के निदेशक और आयोजन समिति के चेयरमेन अमित अग्रवाल , सह-संस्थापक, वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि , WHWF में देश और दुनिया के प्रमुख लोग एक जगह आकर आपने विचार साझा करते हुए लोगो को सही दिशा में लेकर जायेंगे . वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य हेल्थह और वेलनेस को बढ़ावा देना है जिसमे समग्र जीवन के विस्तार, आध्यात्मिक शांति और एक लम्बे जीवन के राज के बारे में बात करना है । इस दो दिवसीय फेस्ट को ‘ब्रेकआउट सत्रों’ की एक श्रृंखला के माध्यिम से प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें विभिन्न देशों के वक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ-साथ, दुनिया भर के 20 से अधिक देशों के अतिथियों सहित, प्रमुख मार्केटर और भागीदार शामिल होंगे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article