निवाई । सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ का मंगल विहार श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर निवाई से गांव गुन्सी के लिए हुआ। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि आर्यिका माताजी संध सहित निवाई से गाँव गुन्सी के लिए पद विहार हुआ। माताजी संध शांतिनाथ अग्रवाल जैन मंदिर से विहार कर अहिंसा सर्किल संत निवास नसियां मंदिर दर्शन करके मुंडिया गांव पहुंचे जहाँ आहार चर्या के बाद विश्राम किया ।सांयकाल आरती गुरुभक्ति का कार्यक्रम किया गया। जौंला ने बताया कि आर्यिका संध शनिवार सुबह गांव गुन्सी विज्ञा तीर्थ पर मंगल प्रवेश करेगी। विहार से पूर्व मंदिर प्रांगण पर आर्यिका संध ने धर्म सभा को सम्बोधित किया। विहार में समाज के लोग मौजूद थे।
आर्यिका विज्ञाश्री माताजी संध का निवाई से गांव गुन्सी की ओर मंगल विहार
