आचार्य वैराग्यनन्दी महाराज का मंगल प्रवेश निवाई मे 26 को

निवाई । परम पूज्य आचार्य पदमनन्दी महाराज के शिष्य आचार्य वैराग्यनन्दी महाराज ससंघ का 26 नवम्बर को सन्त निवास नसियां जैन मंदिर पर मंगल प्रवेश गाजेबाजे के साथ किया जाएगा। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि आचार्य वैराग्य नन्दी महाराज टोंक से मंगल विहार करके सोहेला बरुणी होते हुए निवाई पहुचेंगे। जौंला ने बताया कि आचार्य श्री पहाड़ी चूंगी नाका से बेन्डबाजो के साथ रवाना होकर बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग से होते हुए नसिया जी पहुचेंगे जहाँ पर समाज के लोगों द्वारा भव्य अगुवानी की जाएगी। इस दौरान जैन नसियां मे मंगल प्रवेश के पश्चात आचार्य श्री का पूजन किया जाएगा तत्पश्चात मंगल प्रवचन के बाद आहार चर्या सम्पन्न होगी। शाम को आरती प्रश्न मंच आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आचार्य श्री के निवाई आगमन को लेकर शहर में 21 सजावट तोरण द्वार , रंगोलियां , एवं जैन नसियां मंदिर में विशेष सजावट करके मंगल प्रवेश की तैयारियां की जा रही है।जिसकी व्यवस्था में जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा पवन बोहरा सुशील गिन्दोडी सुरेश माधोराजपुरा हेमंत चंवरिया आदि लोग व्यवस्था मे जुटे हुए हैं।