लेकसिटी में 17 दिवसीय एन आर आई शॉपिंग फेस्टिवल अंतिम दो दिन और
उदयपुर। श्रीकृष्णा आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स की ओर से नगर निगम प्रांगण में 17 दिवसीय एनआरआई शॉपिंग फेस्टिवल का समापन 27 नवम्बर को हो जाएगा। फेस्टिवल में बिहार की खेकडा बेडशीट्स की आकर्षक डिजाइन और टिकाउपन, बनारसी साड़ियों के साथ नॉर्मल रेंज की कश्मीरी वूलन शॉल महिलाओं को आकर्षित कर रही है। मेले में खरीदारी करने आयी गीता देवी ने बताया कि मेले में कश्मीरी स्टॉल पर हमने अपने बजट के हिसाब से वूलन शॉल खरीदी जो इस रेंज में शहर के बाज़ार में देखने को नहीं मिलती है।
एक अन्य गृहिणी कौशल्या जैन ने बताया कि मेले में हमने बिहार की खेकड़ा बेड्शीट्स काफी किफायती रेंज में खरीदी। वो बोली मेले में आयी खुर्जा की पोटरी में कुछ नयापन देखने को मिला। कृष्णा आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के योगेंद्र सिंह पिंटू बताते हैं मेले में लगी देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रसिद्ध आइटमों की 70 से अधिक शॉप्स में सुबह 11 से रात 9 बजे तक खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है। वहीं एक युवा खरीदार आशा सोनी ने बताया कि इस मेले में उसने अपनी फ्रेंड्स के साथ जयपुरी जूतियां, लेडीज पर्स, ड्रेस मटेरियल एवं दुपट्टों की खरीद की। वे बताती हैं मेले में युवाओं में फैशन का हिस्सा बनती जा रही खादी के कुर्ते एवं शर्ट के अलावा जोधपुर के फर्नीशिंग आइटम तथा जयपुरी रजाइयां आमजन को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। बता दें, पिछले दो सप्ताह से चल रही एन आर आई प्रदर्शनी में कश्मीर, बिहार के भागलपुर, उत्तर प्रदेश के झांसी, मेरठ, कोलकाता, खुर्जा, भदौही, सहारनपुर के शॉल, साड़ी, सूट्स, फैशन ज्यूलरी, होम फर्निशिंग, ब्रास के आर्टिकल्स, फर्नीचर और क्रॉकरी, पंजाब की फुलकारी, कांजीवरम की साड़ियां और तरह तरह के हैंड मेड पर्स और कश्मीर के पश्मीना शॉल सहित सैकड़ों उत्पाद शहरवासियों की पहली पसंद बने हुए हैं।
महिलाओं को आकर्षित कर रही है बनारसी साड़ियां व खेकड़ा बेडशीट्स
