पद्मप्रभु भगवान के महामस्तकाभिषेक एवं पंच परमेष्ठी विधान आयोजित हुआ

भीलवाड़ा। प्रकाश पाटनी । बापू नगर स्थित पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में बड़े बाबा मूलनायक पद्मप्रभु भगवान पर महामस्तकाभिषेक एवं पंच परमेष्ठी विधान आयोजित हुआ विधानाचार्य पदम चंद काला के निर्देशन में प्रातः ज्ञान चंद गदिया एवं सौरभ पाटनी ने बड़े बाबा पदम प्रभु भगवान पर, अशोक कुमार बड़जात्या ने आदिनाथ भगवान पर, शिखर चंद छाबड़ा परिवार ने मुनीसुव्रत नाथ भगवान पर शांति धारा एवं अभिषेक किया।एवं सभी प्रतिमाओं पर श्रावको द्वारा अभिषेक एवं शांति द्वारा की गई। इस उपरांत पंडित पदम चंद काला ने विधि- विधान पूर्वक पुण्यार्जक दिलीप पाटनी परिवार ने विधान पर मंगल कलश की स्थापना की । विधान का शुभारंभ हुआ । श्रावक- श्राविकाऐ नाचते- गाते वाद्य यंत्रों की मधुर धुन में विधान पर 143 अर्ग समर्पण किए । विधान के समापन पर श्रीजी की महा आरती की गई। इस दौरान हीति के प्रथम जन्मोत्सव पर केक काटकर महिलाओं ने नृत्य कर जन्मोत्सव मनाया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद था।