Sunday, November 24, 2024

जरूरतमन्द 100 विद्यार्थियों को स्वेटर,जुराब वितरित किये गए

सुजानगढ़। श्रीमती राजा देवी बड़जात्या धर्मपत्नी संतोष बड़जात्याजयपुर निवासी जवाई (मेघालय)प्रवासी के सौजन्य से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में स्थानीय राजकीय झंवर उच्च मा विद्यालय में जरूरतमन्द 100 विद्यार्थियों को स्वेटर,जुराब वितरित किये गए। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजानगढ़ पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मनभरी देवी मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन, समय की प्रतिबद्धता, कठोर मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रोशन करना चाहिए, माहेश्वरी ने बड़जात्या परिवार व समिति द्वारा समय समय पर जन हितार्थ सामाजिक कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। समिति की अध्यक्ष उषा बगड़ा अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों रोगियों की मदद व आमजन हेतु निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हील चेयर, हाइड्रोलिक बेड इत्यादि सेवा नगर में काफी समय से अनवरत जारी है। व शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में बैग वितरण, वाटर कूलर लगवाकर समिति अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन कर रही है।कार्यवायक प्राचार्य संतरा चौधरी ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना की व प्रस्तुत सहयोग के लिए समिति का आभार व्यक्त किया।बतौर विशिष्ठ अतिथि, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुदत त्रिवेदी,दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा समिति के सचिव विनीत बगड़ा, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी, कोषाध्यक्ष महक पाटनी,मंजू देवी बाकलीवाल मंचस्थ थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के परम सरक्षक कंवरीलाल काला जयपुर, पारसमल बगड़ा का उल्लेखनीय सहयोग रहा। विष्णुदत्त त्रिवेदी ने अपना उद्बोधन दिया। सुजलांचल विकास मंच समिति के सदस्यों का विद्यालय स्टाफ कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती संतरा चौधरी, हरिप्रसाद टेलर, विकास प्रजापत, रामलाल गुलेरिया,सीताराम मीणा, आसूराम खटीक,निखिल टेलर, पवन शर्मा, श्रीमती कंचन स्वामी, श्रीमती राजकंवर,श्रीमती नीतू जांगिड, श्रीमती मंजू ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन बोदूराम शास्त्री ने किया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article