सुनीता जैन पंडित रतनचंद भारिल्ल पुरस्कार से सम्मानित

जयपुर। अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ द्वारा पंडित रतन चंद भारिल्ल पुरस्कार 2022 श्रीमती सुनीता मुकेश जैन शिक्षाविद ,ज्योतिषी एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ मानसरोवर जयपुर को श्री टोडरमल स्मारक भवन में आयोजित भव्य समरोह में प्रदान किया गया । यह पुरस्कार जैन धर्म , दर्शन , संस्कृति , ज्योतिष एवं समाज के प्रति शिक्षा एवं साहित्य के माध्यम से वैचारिक योगदान हेतु प्रदान किया गया । पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र साहित्य , श्रीफल, माला, शाल एवं 51 सौ रुपए की राशि नगद प्रदान की गई । समारोह डा.हुकमचंद भारिल्ल की अध्यक्षता तथा डॉ. के.जी.कुमावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। पुरस्कार श्रीमती कमला भारिल्ल,परमात्मप्रकाश भारिल्ल,शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल,तथा मिलाप चंद डण्डिया के शुभहस्तों से प्रदान किया गया। मंच पर डॉ.शांतिकुमार पाटिल, डॉ.अखिल बंसल, गोपाल प्रभाकर भी उपस्थित थे।