जयपुर। विद्या नृत्यांजलि प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती शीला जैन डोडिया ने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महा मुनिराज के स्वर्णिम आचार्य पद आरोहण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विद्या नृत्यांजलि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप पर आचार्य श्री के जीवन पर आधारित कौन बनेगा करोड़पति की थीम पर कौन बनेगा आचार्य भक्त कार्यक्रम श्रीमती विनीता जैन वैशाली नगर जयपुर के द्वारा करवाया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । श्रीमती विनीता जैन ने बताया कि कार्यक्रम में आचार्य भक्त का ताज आशिका जैन दमोह मध्यप्रदेश के सिर पर बंधा । द्वितीय स्थान पर सेजल बरैया रतलाम से , तृतीय स्थान पर कृतिका गोधा जयपुर,चतुर्थ स्थान पर श्रद्धा जैन देहरादून से तथा पांचवे स्थान पर गरिमा जैन खानपुर चांदखेड़ी रही । विद्या नृत्याजंलि प्रतियोगिता के निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया कि सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । श्रीमती शालिनी बाकलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विद्या नृत्याजंलि प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल राउंड का रिजल्ट भी घोषित किया गया और 100 प्रतिभागियों का चयन अब सेमीफाइनल राउंड के लिए किया गया है ।