जयपुर। स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस की पावन संध्या पर विद्या नृत्यांजली अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के युवा कलाकारों के साथ कौन बनेगा करोड़पति की थीम पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की जीवनी पर आधारित कौन बनेगा आचार्य भक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज सूरत के अध्यक्ष राजीव भूच व श्रीमति राजलक्ष्मी भूच द्वारा चित्र अनावरण से की गई तथा महामंत्री संजय गदिया, सिम्पल गदिया द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं यामिनी जैन गुवाहाटी द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समन्वयक श्रीमति शीला डोडिया ने बताया कि कौन बनेगा आचार्य भक्त कार्यक्रम में आचार्य श्री की जीवनी पर आधारित सवाल पूछें गए जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया औरअपना उत्साह दिखाया इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमति शालिनी बाकलीवाल ने किया व कार्यक्रम को श्रीमति विनीता जैन ने प्रस्तुत किया व विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि से सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के पश्चात विद्या नृत्यांजली अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम क्वाटर राउण्ड का परिणाम भी घोषित किया जिसमें सेमी फाइनल राउण्ड का के लिए सम्पूर्ण देश से सौ प्रतिभागियों का चयन किया गया। कार्यक्रम निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया की प्रथम क्वाटर राउण्ड के निर्णायक मण्डल में रूप में श्रीमति तृप्ति जैन(ग्वालियर) श्रीमति शेफाली जैन(जयपुर) सुश्री नेहा जैन(जयपुर, मुम्बई) ने बड़ी सूझबूझ के साथ सेमी फाइनल राउण्ड के लिए प्रतिभागियों का चयन किया।