Sunday, April 27, 2025

रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

जयपुर । रक्तदान शिविर मानव सेवार्थ रविवार को स्वर्गीय विवेक गुप्ता की पुण्य तिथी पर शकुन्तला विवेक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रजत पथ मानसरोवर ट्रस्ट प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री हरगोविन्द गुप्ता ने बताया कि यह तृतीय रक्तदान शिविर है एवं ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क फिज्योथैरेपी एवं विभिन्न मशीनों द्वारा एवं अन्य चिकित्सा सेवा डॉ. पवन सिंघल द्वारा 17 वर्षो से दी जा रही है।

कार्यक्रम संयोजक ई. शक्ति सिंह यादव एवं श्री एस पी गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 98 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान दिया गया जिनमें अधिकतर युवाओं में प्रथम बार मोटिवेट करने पर दिया गया। कार्यक्रम में नगर निगम हैरिटेज के फायर समिति के चैयरमैन श्री पारस जैन, जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल बम्बई के पूर्व अध्यक्ष श्री कमल संचेती, अधीक्षण अभियन्ता सतीश गुप्ता, ई. लोकेश जैन, ई. राजीव अग्रवाल मानसरोवर सब डिविजन एवं अन्य गणमान्य अतिथि दानदाताओं का संयोजक ई. प्रदीप भण्डारी ने आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article