Sunday, November 24, 2024

IFGIAA , राजस्थान रीजन कार्यकारिणी की मीटिंग एवम् दीवाली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

जयपुर।इंडियन फेडरेशन ऑफ जनरल इन्श्योरेन्स एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IFGIAA) , राजस्थान रीजन कार्यकारिणी की मीटिंग एवं दीवाली स्नेह मिलन पुष्कर स्थित CLARKS SAFARI रिसोर्ट, में आयोजित की गई। इस मीटिंग में केंद्र सरकार व IRDA द्वारा सभी एजेंट्स को खत्म करने की जो कार्यवाही की जा रही है उस पर विचार विमर्श किया गया। IRDA जो पोर्टल ला रही है उससे सभी एजेंट्स का अस्तित्व खतरे में है ओर उनकी रोजीरोटी खत्म होने जा रही है। रिजन अध्यक्ष रविन्द्र गौड़ ने बताया कि इन समस्याओं को देखते हुई कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ व राष्ट्रीय महासचिव सुधीर गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत से बताया एवं सभी एजेंट्स को संगठित होने का आव्हान किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक एक पत्र लिखने के लिए कहा है । जिसमे पोर्टल को शुरू नही करने व एजेंट्स की रोजीरोटी को खत्म नही करने की अपील की गई है। रिजन महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि मीटिंग में जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, सीकर, नागौर आदि से सदस्य उपस्थित थे।

राजस्थान रिजन के उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष सौरभ गोधा ने बताया कि मीटिंग के द्वितीय सत्र के FORTIS अस्पताल के डॉ राकेश चित्तोड़ा, डॉ संदीप जैन, डॉ. राहुल शर्मा ने कार्डियोलॉजी व गेस्ट्रोलॉजी से सम्बंधित बीमारियों व उनके उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की ओर साथ ही Fortis के Zonal Head नीरव बंसल, Unit Head- मार्केटिंग मंजीत ग्रोवर एवं मार्केटिंग टीम से बृजकिशोर गुप्ता, धीरज अरोड़ा भी उपस्थित थे। मीटिंग के अन्त में IFGIAA- राजस्थान रीजन अध्यक्ष रवींद्र गौड़ व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सवाई सिंह भाटी ने सभी उपस्थित अथितियों व सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं मीटिंग का संचालन संगठन के रीजन महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article