जयपुर। संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में निर्यापक मुनिपुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज,मुनि श्री 108 पूज्य सागर जी महाराज, ऐलक श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री 105 गम्भीर सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से समग्र जैन समाज के युवा कलाकारों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के उद्देश्य से श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज, सूरत द्वारा “विद्या नृत्यांजली-अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण विश्व से 500 युवा प्रतिभाओं ने अपनी कला के माध्यम से आचार्य भगवन की भक्ति की है। आयोजक श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज सूरत के अध्यक्ष राजीव भूच ने बताया कि इस प्रतियोगिता को तीन राउंड में किया जाएगा जिसका समापन 11 दिसम्बर को सूरत में किया जाएगा। महामंत्री संजय गदिया ने बताया कि आचार्य स्वर्णिम पदारोहण दिवस 22 नवम्बर की रात्रि 8 बजे ऑनलाइन कौन बनेगा करोड़पति की थीम पर आधारित कौन बनेगा आचार्य भक्त कार्यक्रम किया जाएगा जिसके पश्चात प्रथम क्वाटर राउण्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा,जिसमे सेमी फाइनल राउण्ड के लिए सौ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमति शीला डोडिया है तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन अजय जैन मोहनबाड़ी द्वारा किया जा रहा है। कौन बनेगा आचार्य भक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमति शालिनी बाकलीवाल कर रही है व कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता श्रीमति विनीता जैन है।