फागी । धर्म परायण नगरी फागी में आचार्य 108 श्री इद्रनंदी जी महाराज, मुनि 108 श्री क्षमानंदी जी महाराज के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ चैत्यालय में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टद्रव्यों से पूजा हुई। आचार्य श्री इद्रनंदी जी महाराज ने धर्म सभा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते बताया कि जिस मनुष्य के नियम, संयम, धर्म, नहीं है वह मनुष्य पशु के समान है ,यदि मानव जीवन में सच्चा सुख चाहते हो तो काम, क्रोध, मद, लोभ,कषाय,रुपी राक्षसों से दूर कर मनुष्य जीवन जीना चाहिए। इस अवसर पर समाज के सोहन लाल झंडा, कैलाश पंसारी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, पं. संतोष बजाज,फागी पंचायत समिति पूर्व प्रधान महावीर जैन, सुकुमार झंडा, शिखर मोदी,पवन कागला, महैंद्र बावड़ी, अनिल कठमाणा, शिखर पीपलू, कमलेश धाबडधींगा,शिखर कठमाणा, उत्तम बावड़ी,त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबू गोधा सहित काफी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम समापन बाद आचार्य श्री ने सभी भक्तजनों को मंगलमय आशीर्वाद दिया। गोधा ने अवगत कराया कि रतनलाल पारस कुमार ,धाबडधींगा के आवास पर आज आचार्य संघ की आहार चर्या हुई।