Friday, November 22, 2024

जरूरतमंद 150 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई

सुजानगढ़। राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ़ में सुजलांचल विकास मंच समिति की प्रेरणा से प्राथमिक शिक्षा के जरूरतमंद 150 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई। नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती नीलोफर गोरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गुवाहाटी / बैंगलोर प्रवासी लहर जैन के जन्मदिन पर उनके माता-पिता संदीप व पिंकी सेठी की प्रेरणा से भामाशाह ओम प्रकाश एवं प्रभादेवी सेठी के सौजन्य द्वारा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस पुनीत प्रकल्प में मुख्य अतिथि गोपालपुरा सरपंच श्रीमती सविता राठी एवं विशिष्ट अतिथि निर्मला तोदी ,दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा मंचासीन थे।
मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित मंच द्वारा किया गया। समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने समिति के प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।अध्यक्ष उषा बगड़ा ने निकट भविष्य में 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने की रूपरेखा के बारे में बताया। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में राठी ने कहा कि शिक्षा के आलोक में समाज का उत्थान व व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। सभापति गोरी ने कहा कि सेठी परिवार द्वारा जो नेक पहल की गई व अनुकरणीय है सभी को इस तरह की पहल कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। सचिव विनीत बगड़ा ने भामाशाह परिवार एवं आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या सरोज पूनिया वीर ने सुजलांचल विकास समिति द्वारा किए गए सहयोग हेतु विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साधुवाद दिया। संचालन पिंकी सोनी ने किया।
स्टाफ सदस्य रामचंद्र टेलर, चितरंजन सोनी, सुमन सिहाग ,महिपाल पूनिया एवं सीमा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article