राघौगढ़ में कल्पद्रुम महामंडल विधान के तीसरे दिन अनेक कार्यक्रम हुए
राघौगढ़ । धर्म नगरी राघौगढ़ में दिनांक 18 नवंबर से चल रहे श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के तीसरे दिन प्रातः भगवान का अभिषेक पूजन शांति धारा के बाद विधान की पूजन प्रारंभ हुई। इसी बीच मंगल प्रवचन करते हुए आर्यिका सूत्र मति माताजी ने कहा हमे मनुष्य जन्म पाकर इस जीवन को व्यर्थ नहीं खोना चाहिए। आत्म कल्याण की ओर लगाना चाहिए । संघस्थ आर्यिका विरत मति माताजी का अवतरण दिवस मनाते हुए उन्हें श्रावकों ने जिनवाणी भेंट की। जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य प्रशांत अरविंद कुमार, प्रशांत कुमार रिटायर्ड तहसीलदार राघौगढ़, संतोष कुमार, अनिल कुमार जैन बलियत परिवार, डॉक्टर अजित कुमार, अनिल कुमार रावत परिवार, राज कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार भरसूला परिवार, राजकुमार जैन विद्या साहित्य सदन साडा कालौनी राघौगढ़ को मिला। आज शांति धारा करने का सौभाग्य संजीव कुमार,राजीव कुमार जैन परिवार गुना एवं विजय कुमार, विपिन कुमार, विकास कुमार जैन पत्रकार परिवार को मिला । जैन पाठशाला कुंभराज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की गौरव गाथा नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की। दिल्ली से पधारे सत्येंद्र शर्मा कंठस्थ कला केन्द्र के कलाकारों ने देशभूषण कुलभूषण मुनि राज की वैराग्य कथा का मंचन किया।
श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन संत सुधा सागर धाम में किया जा रहा है ।
यहां पर भव्य संभव शरण का निर्माण किया है। विधान में भरत चक्रवर्ती बनने का सौभाग्य अशोक कुमार , राजेश कुमार भारिल्य परिवार सौधर्मेंद्र राजेंद्र कुमार, सिद्धार्थ कुमार जैन, कुबेर पवन कुमार, सार्थक कुमार जैन, महायज्ञ नायक वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार जैन डोंगर, बाहुबली अशोक कुमार, राजेश कुमार जैन भरसूला वाले, ईशान यंत्र प्रमोद कुमार, प्रियंक कुमार चौधरी परिवार, सनत कुमार इंद्र अजय कुमार, मोहित कुमार रावत परिवार, महेंद्र इंद्र मुकेश कुमार, प्रियंक कुमार जैन परिवार, विधान के द्रव्य के पुण्यार्जक परिवार मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार जैन राघौगढ़ है। विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ की समस्त धार्मिक प्रक्रियाएं बाल ब्रह्मचारी सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप जैन सुयश अशोकनगर के सानिध्य में संपन्न हो रही हैं ।कोलारस जिला शिवपुरी से सुप्रसिद्ध संगीतकार सुनील जैन अपने साथियों के साथ आए हैं। विधान के धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन महा आरती का जुलूस सुधा सागर धाम आता है आज महा आरती करने का सौभाग्य संतोष कुमार,संदीप कुमार, अभिनव जैन परिवार राघौगढ़ को मिला । विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का धार्मिक आयोजन दिनांक 26 नवंबर तक अपूर्व धर्म प्रभावना के साथ संपन्न होगा ।