Saturday, November 23, 2024

भाग्य बदलना है तो स्वभाव बदलो : स्वस्ति भूषण माताजी

भारत गौरव, स्वस्ति धाम प्रणेत्री स्वस्ति भूषण माताजी का मोहचीपुरा में हुआ भव्य मंगल प्रवेश ।
गुढाचन्द्रजी के दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार को होगा मंगल प्रवेश
अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में गुरुवार 24 नवम्बर को होगा भव्य मंगल प्रवेश प्रवेश

जयपुर । हम भगवान को याद करते हैं तो हमारे पाप कटते हैं। जो पिछले कर्म किये थे वो हमारा वर्तमान है ,जो कर्म अभी कर रहे हैं, वो हमारा भविष्य हैं।भगवान से भाग्य बदल सकता है।भाग्य बनाने वाले भी हम हैं और भाग्य बिगाड़ने वाले भी हम ही हैं। हमारा स्वभाव ही हमारा भाग्य बनाता है। सुख चाहिए तो वात्सल्यमयी स्वभाव बनाओ , धर्ममयी स्वभाव बनाओं। अपने स्वभाव को बदल लो, आपका भाग्य बदल जाएगा ।धार्मिक स्वभाव बनाओ।बिना स्वार्थ के एक काम रौजाना करना चाहिए ।अत: भाग्य बदलना है तो स्वभाव बदलो। ये उदगार भारत गौरव स्वस्ति धाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ने मोहचीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार,20 नवम्बर को आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किए। धर्म सभा के शुरू में मंगलाचरण मनीष चौधरी ने प्रस्तुत किया। धर्म सभा का संचालन राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा ‘ने किया।
इससे पूर्व माताजी ससंघ का नया कुआं के राजकीय प्राथमिक विद्यालय से मंगल विहार होकर श्री विद्यासागर यात्रा संघ जयपुर के बैनर तले जयपुर से श्री महावीरजी गये सैकड़ों बस यात्रियों के साथ विशाल जुलूस के रूप में मोहचीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जयकारों के बीच भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’, श्री विद्यासागर यात्रा संघ जयपुर के मुख्य संयोजक मनीष चौधरी, श्री दिगम्बर जैन पद यात्रा संघ जयपुर के सूर्य प्रकाश छाबड़ा, सलिल जैन,मनीष लुहाडिया, राजेन्द्र जैन मोजमाबाद, देवेन्द्र गिरधरवाल,पवन जैन,संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो जयपुर की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन ‘कोटखावदा’,जयपुर से श्रीमती पुष्पा सोनी, बाड़ा पदमपुरा से मनोज सोनी, सिकंदरा से चन्द्र कान्ता लुहाड़िया सहित जयपुर,रैनवाल,तिजारा, गुढ़ाचंद्रजी, दौसा, सिकंदरा एवं आसपास के गांवों कस्बों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए। इससे पूर्व श्री दिगम्बर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति श्री महावीरजी के अध्यक्ष सी पी जैन, मंत्री उजास जैन, उपाध्यक्ष ज्ञान चंद झांझरी आदि ने माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
चातुर्मास कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि सायंकाल महाआरती, गुरु भक्ति एवं आनन्द यात्रा के आयोजन किए गए। रात्रि विश्राम भी यही हुआ। सोमवार,21 नवम्बर को प्रात: 7.00 बजे मोहचीपुरा से माताजी ससंघ का गुढ़ा चन्द्र जी के श्री दिगम्बर जैन मंदिर के लिए मंगल विहार होगा।
गुढ़ाचंद्रजी में प्रातः 8.00 बजे गाजो बाजों एवं विशाल जुलूस के साथ मंगल प्रवेश होगा। पूजनीया माताजी ससंघ के सानिध्य में अभिषेक, शांति धारा के बाद धर्म सभा में माताजी के मंगल आशीर्वचन होंगे। श्री जैन के मुताबिक पूजनीया माताजी ससंघ श्री महावीर जी में वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में 24 नवम्बर से होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं 27 नवम्बर से होने वाले भगवान महावीर के महामस्तकाभिषेक महोत्सव में सहभागिता निभाएंगी। श्री जैन ने बताया कि माताजी ससंघ का श्री महावीरजी में गुरुवार,24 नवम्बर को प्रातः 7.00 बजे विशाल जुलूस के साथ मंगल प्रवेश होगा।इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल होंगे। श्री जैन ने बताया कि माताजी का मंगल विहार बाडा पदमपुरा से जयपुर,दौसा, श्रीं महावीर जी होते हुए ज्ञान तीर्थ मुरैना के लिए हो रहा है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article