Friday, November 22, 2024

तीर्थंकर भगवान नेमि नाथ का विधान साज बाज के साथ भक्ति भाव से आयोजित हुआ

जयपुर । जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मन्दिर में रविवार को मूल नायक तीर्थंकर भगवान नेमि नाथ का विधान साज बाज के साथ भक्ति भाव से आयोजित किया गया । मन्दिर समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि मन्दिर जी में भगवान नेमि नाथ के जलाभिषेक के बाद विश्व शांति हेतु बीजाक्षर युक्त शांति धारा श्रावको द्वारा की गयी तथा इसके बाद नित्य नियम पूजन करके बाइसवें तीर्थंकर का अष्ट द्रव्य के साथ मण्डल पर श्री फल चढ़ाते हुए संगीत मय विधान किया गया । आज के कार्यक्रम का पुण्यार्जन सोभाग मल पाटनी बन्थली वाले जयपुर के परिवार ने प्राप्त किया । विधान का कार्य प. निर्मल जी धुआँ वालों ने सम्पन्न कराया तथा संगीत कार मुकुल जैन एवम् पार्टी थे । उपस्थित प्रबंध समिति महिला मण्डल व युवा मंच के सदस्यों सहित सभी श्रावकों ने आज के इस विशेष आयोजन का भक्ति व श्रद्धा के साथ धर्म लाभ लिया । समापन पर मन्दिर समिति द्वारा बन्थली वाले परिवार व सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article