जयपुर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ द्वारा रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक दितीय मासिक णमोकर महामंत्र जाप का आयोजन मानसरोवर एक्सटेंशन में स्थित कॉलोनी में संभाग प्रचार मंत्री हर्षित गोधा के निवास स्थान पर किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में श्रावकों ने एकत्रित होकर ना केवल णमोकार महामंत्र जाप किया बल्कि भजनों का भी श्रद्धा – भक्ति के साथ गुणगान किया।
व्यवस्था संयोजक अनंत जैन और प्रियंका जैन ने जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ द्वारा समाज के युवाओं में धर्म की प्रभावना बढ़ाने के मूल उद्देश्य को लेकर मासिक णमोकार महामंत्र जाप के आयोजन का शुभारंभ अक्टूबर माह में किया था, जिसका द्वितीय कार्यक्रम स्व: श्रीमती निधि गोधा की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर आयोजित किया गया। इस आयोजन में संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों सहित गोधा परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मासिक णमोकार महामंत्र जाप का आयोजन हर महीने सदस्यों के निवास स्थान पर आयोजित किया जायेगा। अभी फिलहाल मानसरोवर संभाग में यह आयोजन शुरू हुआ है दिसंबर महीने से किशनपोल संभाग में भी हर महीने यह आयोजन आयोजित किया जायेगा।