दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी में विधान के लिए है सभी अनुकूलताए : विजय धुर्रा

जगत कल्याण की कामना के लिए की महा शान्ति धारा

थूवोनजी में हुआ सिद्धचक्र महा मंडल विधान का शुभारंभ
अशोक नगर । जिले के सबसे बड़े तीर्थ अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी में श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज के आशीर्वाद से प्रतिष्ठा चार्य विजय भइया लखनादौन के निर्देशन पुण्यर्जक परिवार सुभाष चन्द्र, मनोज कुमार, नीरज कुमार भोला स्टूडियों परिवार के द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। प्रातः जगत कल्याण की कामना के लिए थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी की महा शान्ति धारा की गई ।

भक्तों को अधिकतम सुविधाएं की और है कमेटी का ध्यान

इसके पहले दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने कहा कि दर्शनोंदय तीर्थ पर अब महा विधान के लिए सभी तरह की अनुकूलता हो गई है । कमेटी के अध्यक्ष अशोक टिंगू मिल, महामंत्री विपिन सिंघाई के नेतृत्व में कमेटी निरन्तर प्रयास कर रही है कि यात्रियों वह भक्तों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए । हम सब के बीच प्रतिष्ठा चार्य विजय भइया लखनादौन का आना सौभाग्य की बात है । बड़े बड़े सन्तों के सान्निध्य में महोत्सव करने वाले आदरणीय भइया जी का कमेटी अभिनन्दन करते हुए गौरव का अनुभव कर रही है । इस दौरान कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि नगर के भोला स्टूडियों परिवार को सिद्धो की महा आराधना का सौभाग्य मिला है । कमेटी सुभाषचन्द्र, मनोज कुमार, नीरज कुमार भोला स्टूडियों परिवार का अभिनन्दन कर हर्षित हो रही है । आठ दिनों तक चलने वाली इस महा आराधना से सभी लाभान्वित होंगे ।
एक सौ आठ रिद्धि मंत्रों से की आराधना
इसके पहले प्रतिष्ठा चार्य विजय भइया लखनादौन के श्री मुख से जगत कल्याण की कामना के लिए महा शान्ति धारा हुई जिसका सौभाग्य फूल चन्द्र, रमेश चंद्र पोसेरिया परिवार गुना, राकेश अमरोद, प्रदीप रानी पिपरई के साथ ही कोटा के पदम चन्द्र, नरेंद्र कुमार जैन सहित अन्य भक्तों को मिला। इसके पहले एक सौ आठ रिद्धि मंत्रों से भगवान का अभिषेक किया गया, इसके अभिमंत्रित गंधोदक सभी भक्तों ने अपने माथे पर धारण किया । इस दौरान कमेटी उपाध्यक्ष राकेश अमरोद, कोषाध्यक्ष सौरव वाझल, महामंत्री विपिन सिंघाई, प्रदीप जैन रानी, प्रचार मंत्री विजय धुर्रा, सोनू,मुनेश विजयपुरा, सुनील घेलू वगुलया, मोनू वाटा, सोनू बरखेड़ा, रिक्की जैन ने सभी को बड़े बाबा के चित्र भेंट कर सम्मानित किया ।