Friday, November 22, 2024

कुछ बनो ना बनो -अच्छा इन्सान अवश्य बनो : आचार्य श्री सुनील सागर जी

महावीर स्कूल में उमड़े श्रद्धालु

आचार्य श्री के सानिध्य में बड़ी चौपड़ पर आज होगी विशाल धर्मसभा
जयपुर । स्कूल में आकर मुझे भी अपने स्कूली जीवन की याद आ गई।आपका अनुशासन एवं शांति मुझे भा गई।ये कहना है आचार्य सुनील सागर महाराज का। महाराज श्री शुक्रवार को सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल प्रांगण में आयोजित धर्म सभा में मंगल प्रवचन कर रहे थे। आचार्य श्री ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पानी से नहाने वाले केवल लिबास बदलते हैं। पसीने से नहाने वाले इतिहास बदलते हैं। अतः बच्चों हमें इतिहास बदलने वाला बनना है।
आचार्य श्री ने कहा कि बिना पुरुषार्थ किए जीवन में ऊंचाईयां हासिल नहीं कर सकते अतः पुरुषार्थ करें एवं ऊंचाईयां छूकर अपने जीवन को धन्य बनाए।जो मनुष्य संघर्ष की राह चलता है, वहीं एक दिन सूरज सा चमकता है।
अपने प्रवचन में आचार्य श्री ने अपने देश की भाषा हिन्दी में अधिक से अधिक काम करने का सभी से आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ बनो ना बनो लेकिन अच्छा इन्सान अवश्य बनो। इससे पूर्व धर्म सभा में णमोकार महामंत्र के मंगलाचरण पश्चात श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के संरक्षक अशोक जैन नेता, उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया, मंत्री सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष महेश काला, संयुक्त मंत्री कमल बाबू जैन, कार्यकारिणी सदस्य मनीष बैद,विनोद जैन ‘कोटखावदा’, समाजश्रेष्ठी हेमन्त सोगानी, कुशल ठोलिया,ओम प्रकाश काला’मामाजी,पदम बिलाला, प्रदीप जैन आदि ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।पादपक्षालन का पुण्यार्जन भी परिषद के पदाधिकारियों ने किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राए,अध्यापकगण एवं श्रद्धालु गण शामिल हुए।इस मौके पर वरुण पथ मानसरोवर सहित कई कालोनियों के श्रद्धालुओं ने श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


इससे पूर्व प्रातः आचार्य सुनील सागर एवं आचार्य शशांक सागर महाराज एवं संघ के कई संतों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ चौड़ा रास्ता, चौकड़ी मोदीखाना क्षेत्र के दिगम्बर जैन मन्दिरों के सामूहिक दर्शन लाभ प्राप्त किए। आचार्य श्री ने महावीर स्कूल भवन का अवलोकन कर अच्छे प्रबंधन के लिए कार्यकारिणी की प्रशंसा की। मंत्री सुनील बख्शी ने अपने उदबोधन में स्कूल के इतिहास पर प्रकाश डाला। मुख्य संयोजक कुशल ठोलियां एवं विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शनिवार, 19 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे बड़ी चौपड़ पर आचार्य श्री के सानिध्य में विशाल धर्मसभा होगी। धर्म सभा में राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न धर्मों के गणमान्य लोगों, जयपुर महानगर सहित आसपास के गांवों कस्बों से के महिला मण्डल, युवा मण्डल, जैन सोश्यल ग्रुप्स, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, मंदिर कमेटियों, दिगम्बर जैन महासमिति, राजस्थान जैन युवा महासभा,पुलक मंच परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन एवं श्रद्धालु गण शामिल होंगे। विभिन्न कालोनियों से आने जाने के लिए बसों की नि: शुल्क व्यवस्था की गई है। मुख्य संयोजक विनोद जैन कोटखावदा एवं विशाल ठोलिया के मुताबिक शनिवार को आचार्य श्री ससंघ की आहार चर्या एवं सामायिक के बाद दोपहर 2.00 बजे ठोलिया के मंदिर से बाहरली आमेर के लिए मंगल विहार होगा। जहां संघ का रात्रि विश्राम होगा।रविवार को प्रातः 6.00 बजे आचार्य श्री ससंघ का आमेर से कूकस स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्र प्रभू के लिए मंगल विहार होगा जहां आचार्य श्री ससंघ के सानिध्य में तीन दिवसीय आयोजन होंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article