वर्षों से जीवन बचाने के पुण्य का कार्य निरंतर जारी
कोटा। अग्रवाल डायमंड परिवार के द्वारा स्वर्गीय सेठ बजरंग लाल जी जैन एवं सेठानी श्रीमती मोहिनी देवी जैन की 22वी पुण्यतिथि पर कोटा में मेन चौपाटी बाजार पर चौपाटी चौराहे शॉपिंग सेंटर कोटा में राहगीरों को मुफ्त हेलमेट भेट किये तथा जीवन बचाने के लिए हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का संदेश भी दिया गया। अग्रवाल डायमंड परिवार के ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ ने बताया कि उनके पिताजी सेठ बजरंग लाल जैन एवं सेठानी श्रीमती मोहनी देवी जैन की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति लोगों के जीवन बचाने के लिए हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम इस वर्ष भी आयोजित किया। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, शहर पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत, धौलपुर जिले के पूर्व कलेक्टर राकेश जयसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोटा मुख्यालय) राम कल्याण मीणा ने राहगीरों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी तथा अग्रवाल डायमंड परिवार के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए गए हेलमेट पहना कर जीवन रक्षा करते हुए अपने परिवार की रक्षा करने का संकल्प दिलाकर रवाना किया है ।
मंच संचालन करते हुए ओम पंचोली ने कहा कि अग्रवाल डायमंड परिवार का लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य को लेकर पिताजी एवं माता जी की पुण्यतिथि पर किया गया हेलमेट वितरण कार्यक्रम प्रेरणादायी है। अपने संबोधन में अग्रवाल डायमंड के चेयरमैन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव एवं गुरु मां विशुद्ध भक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्री ओम जैन सर्राफ ने कहा कि हेलमेट को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए बगैर हेलमेट किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकले हेलमेट वितरण कर अग्रवाल डायमंड परिवार पुनीत कार कर रहे हैं जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत (सीनियर आईपीएस) ने कहा ने कहा कि पिताजी एवं माता जी की पुण्यतिथि पर ओम जैन सर्राफ व माधुरी जैन सर्राफ के द्वारा राहगीरों को हेलमेट वितरण की सौगात एक अनूठी पहल है!! धौलपुर जिले के पूर्व कलेक्टर आईएएस राकेश जयसवाल ने कहा कि अग्रवाल डायमंड परिवार सदैव सेवा एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है तथा पुण्यतिथि पर इस तरह के आयोजन कर आमजन में अच्छा संदेश देने का कार्य किया है। कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने राहगीरों से हेलमेट पहनकर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया तथा बगैर हेलमेट किसी भी सूरत में नहीं निकलने का आग्रह भी किया।
ओम जैन सर्राफ, एवं माधुरी जैन सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारे पिताजी एवं माता जी की 22 वीं पुण्यतिथि पर सड़क मार्ग पर बगैर हेलमेट अपनी जान को जोखिम में डालने वाले राहगीरों की समझाइश कर 101 हेलमेट का वितरण किया गया, इस अवसर पर अग्रवाल डायमंड परिवार के संगीत जैन सर्राफ एवं सुबाश्री जैन सराफ एवं सदस्य एवं यातायात पुलिस के जवान अधिकारी कर्मचारी गण तथा शुभचिंतक एवं मित्रगण उपस्थित रहे।