Saturday, September 21, 2024

एंबीशन किड्स में आयुष हेल्थ अवेयरनेस तथा हेल्थ चेक अप कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य कल्याण हॉस्पिटल के सहयोग से एंबीशन किड्स एकैडमी विद्यालय में आयुष अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके तहत विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य कल्याण हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पैनल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । प्रोफेसर डॉ अंशुल चाहर ने कार्यक्रम का संचालन किया । डॉक्टर्स पेनल में डॉ प्रीति श्रीवास्तव , डॉ रिया गुप्ता , डॉक्टर सोनू चौधरी , डॉ मेघा शंकर , डॉ मनोज कुमार, डॉ संहिता अली , डॉ नवीन यादव एवं डॉ भूरी सिंह ने नन्हे -मुन्ने बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा अपनी रिपोर्ट विद्यालय प्राचार्या डॉ. अलका जैन को सौंपी । इसके पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में आयुष अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत होम्योपैथी अवेयरनेस पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ अंशुल चाहर ने बताया की आयुष पांच पद्धति से मिलकर बना है – ए -आयुर्वेद को इंगित करता है । जिसमें जड़ी बूटी से इलाज किया जाता है । वाई – योगा को तथा यू – यूनानी शब्द को इंगित करता है । इसमें ऑयल तथा ऑइंटमेंट से ट्रीटमेंट किया जाता है । यहां एस शब्द सिद्धा के रूप में प्रयुक्त है , जो साउथ इंडिया में प्रयोग किया जाता है तथा अंत में एच शब्द होम्योपैथी को रिप्रेजेंट करता है । होम्योपैथी में हर असाध्य बीमारी का इलाज संभव है ,चाहे एक्यूट डिजीज हो अथवा क्रॉनिक डिजीज हो । होम्योपैथी दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता । इसी वजह से यह देखा गया है कि वर्तमान परिपेक्ष में होम्योपैथी का चलन अत्यधिक हो गया है ।तथा बच्चों को इन दवाइयों को लेने में भी कठिनाई नहीं होती क्योंकि मीठी गोली के द्वारा ही मरीज का रोग निवारण कर दिया जाता है । इसके पश्चात विद्यालय की कुछ शिक्षिकाओं ने भी इस संबंध मे प्रश्न पूछे जिनका डॉक्टर्स पैनल द्वारा निदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ अंशुल चाहर द्वारा एंबीशन किड्स एकैडमी के समस्त स्टाफ तथा मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया तथा मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article