Saturday, September 21, 2024

श्री महावीर जी पंचकल्याणक में भगवान के माता पिता बनने वाले श्रावक श्रेष्ठी परिवार का सकल जैन समाज ने किया स्वागत

सीकर । करौली जिले में स्थित जैन धर्मावलंबियों के पावन तीर्थ “अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी” में 24 वर्षों के बाद भूगर्भ से प्रकटित श्री 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी की अतिशयकारी प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी , ससंघ के सानिध्य में 27 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। आचार्य श्री के सानिध्य में ही 24 नवंबर से नवीन 24 फीट की खड्गासन श्री 1008 महावीर भगवान की प्रतिमा एवं नूतन चौबीसी का पंचकल्याणक होगा । यह सीकर जैन समाज का परम सौभाग्य है कि पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य सीकर निवासी श्रावक श्रेष्ठी श्रीमती किरण देवी – राजकुमार जी सेठी को प्राप्त हुआ है । गुरुवार को उनके सीकर आगमन पर सकल जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । विवेक पाटोदी ने बताया कि प्रातः स्थानीय जैन भवन से शोभायात्रा प्रारंभ होकर स्टेशन रोड़, जाट बाजार, बावड़ी गेट, फतेहपुरी गेट, बजाज रोड़ होते हुए जैन भवन पहुंची ।शहर के जाट बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन तेरहपंथ आमनाय बड़ा मंदिर दीवान जी की नसियां, बावड़ी गेट स्थित श्री दिगंबर जैन बीसपंथ आमनाय बड़ा मंदिर,बजाज रोड़ स्थित श्री दिगंबर जैन तेरहपंथ आमनाय नया मंदिर सहित सभी प्रमुख जैन मंदिर कमेटी , जैन संस्थाओं के सदस्यो द्वारा श्रावक श्रेष्ठी श्रीमती किरण देवी – राजकुमार जी सेठी का भव्य स्वागत किया गया । महिलाओ द्वारा माता की गोद भराई की गई । आयोजन भगवान महावीर चैरिटी ट्रस्ट द्वारा किया गया । श्री महावीर जी में महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भूगर्भ से टीले से प्रकट स्थली ‘चरण छत्री’ के पास खड्गासन 24 फीट के भगवान श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा स्थापित की गई है तथा चौबीसी भी तैयार हो रही है जिसका पंचकल्याणक होने जा रहा है । इस दौरान देश विदेश से लाखों धर्मावलंबी वहा पहुचेंगे। सीकर से ही जुड़े दीवान परिवार व धाकड़ा परिवार के सदस्यो को भी इंद्र बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article