Sunday, April 27, 2025

आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ का सानिध्य कूकस में चंद्रप्रभु निलय का होगा लोकार्पण 20 नवम्बर को

जयपुर । श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्रप्रभु जी कूकस में चंद्रप्रभु निलय का लोकार्पण 20 नवम्बर को, आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में होगा। जयपुर दिल्ली हाइवे पर कूकस ग्राम में बने अति प्राचीन श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चंद्रप्रभु जी में नवनिर्मित श्री चंद्रप्रभु निलय का तीन दिवसीय लोकार्पण समारोह बीस नवम्बर से शुरू होगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में होगा। क्षेत्र के मंत्री प्रदीप गोधा ने बताया कि 20 नवम्बर को आचार्य श्री प्रातः 6 बजे आमेर से विहार कर कुकस क्षेत्र पर मंगल प्रवेश करेंगे। इसके लिए साई बाबा मंदिर से जुूलूस निकाला जाएगा। सुबह साढे नौ बजे आचार्य श्री का मंगल प्रवचन होगा। तत्पश्चात लोकार्पण समारोह होगा। कार्यक्रम के बाद आचार्य श्री की आहार चर्या होगी। शाम छह बजे मंगल आरती तथा रात्रि में वीर संगीत मण्डल की ओर से 48 दीपकों से भक्तामर स्तोत्र का अनुष्ठान किया जाएगा। सोमवार 21 नवम्बर को प्रख्यात गायक नरेन्द्र जैन द्वारा दोपहर एक बजे से भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। वहीं 22 नवम्बर को स्वयंभू स्तोत्र विधान का आयेाजन किया जाएगा। प्रतिदिन शाम को भव्य मंगल आरती व अन्य कार्यक्रम होंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article