राघोगढ़ में श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन

आर्यिका संघ के सानिध्य में 18 से 27 नवंबर तक धर्म की गंगा बहेगी

राघौगढ़ । धर्म नगरी राघौगढ़ में जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन आर्यिका रत्न आदर्श मति माताजी ससंघ, आर्यिका सूत्र मति माताजी ससंघ एवं आर्यिका निष्काम मति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में दिनांक 18 नवंबर से 27 नवंबर तक संत सुधा सागर धाम में श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का विशाल धार्मिक आयोजन किया जा रहा है ।18 नवंबर को प्रातः 7:00 भगवान को पालकी में विराजमान कर विशाल शोभायात्रा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संत सुधा सागर धाम आएगी। ध्वजारोहण श्रेष्ठी अशोक कुमार राजेश कुमार भारिल्य परिवार राघौगढ़ भोपाल द्वारा समारोह पूर्वक किया जाएगा आयोजन के विशेष अतिथि राघोगढ़ नगर गौरव पूज्य मुनि निर्लेप सागर जी महाराज के ग्रहस्थ जीवन के माता-पिता श्रीमती मीना रावत एवं श्री अनिल रावत होंगे। विधान के द्रव्य के पुण्यार्जक मनोज कुमार जितेंद्र कुमार जैन राघौगढ़ है ।धार्मिक आयोजन सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप जैन सुयश अशोकनगर के कुशल निर्देशन में संपन्न होंगे। इसी बीच आर्यिका संघ का पिछी परिवर्तन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः काल भगवान का पूजन अभिषेक शांति धारा होगी। तत्पश्चात विधान प्रारंभ होगा। प्रातः 8.30 बजे से आर्यिका माता जी के मंगल प्रवचन होंगे ।शाम को 6:30 बजे से महा आरती का जुलूस प्रारंभ होकर सुधासागर धाम आएगा ।यहां पर महा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने श्री सत्येंद्र शर्मा कंठस्थ केन्द्र दिल्ली से आ रहे है। विधान के समापन पर दिनांक 27 नवंबर को भगवान की विशाल रथ यात्रा का आयोजन राघौगढ़ नगर में किया गया है। धार्मिक आयोजन में भाग लेने बाहर से आने वाले अतिथियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था जैन समाज राघौगढ़ ने की है।