Sunday, November 24, 2024

जैन मंदिरों में बढ़ती चोरियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त और उपायुक्त को दिया ज्ञापन

जयपुर। राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित वर्धमान सरोवर कॉलोनी के जैन मंदिर में तीन दिनों में दो बार चोरी की वारदात सहित जगतपुरा, गलतागेट, बजाज नगर एवं मानसरोवर इलाके के ही मंगल विहार और केसर चौराहे जैन मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों को लेकर बुधवार को जैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर ज्ञापन दिया साथ पुलिस उपायुक्त अजयपालसिंह लाम्बा से मुलाकात कर ज्ञापन सौपकर उचित कार्यवाही की मांग के साथ-साथ रात्रि में मंदिरों की सुरक्षा को लेकर रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक गस्त बढ़ाने की मांग की। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि बुधवार को विभिन्न जैन मंदिरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक सामूहिक ज्ञापन तैयार किया। जिसमें चोरी के वारदातों पर कार्यवाही करने सहित मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर तैनात अधिकारी दलपतसिंह सांखला ने तत्काल पुलिस उपायुक्त अजयपालसिंह लाम्बा से वार्ता कर प्रतिनिधि मंडल को उपायुक्त से मुलाकात कर जानकारी देने की बात कही, जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल कमिशनररेट ऑफिस पहुंचकर पुलिस उपायुक्त से मुलाकात की, जिस पर लाम्बा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों पर सात दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने सहित प्रतिनिधि मंडल को सात दिनों में उचित कार्यवाही का आस्वासन दिया। बुधवार को गए प्रतिनिधि मंडल में वर्धमान सरोवर मंदिर समिति ट्रस्टी गौतम जैन, वर्धमान सरोवर विकास समिति सचिव एवं मंदिर व्यवस्थापक सुनील सौगानी, पूर्व डीजीपी ऑफिस ऑफिसर कमलेश जैन, जैन कुमार जैन, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष एवं जगतपुरा जैन मंदिर (महल योजना) व्यवस्थापक एडवोकेट अभिषेक सांघी, विनोद बड़जात्या, नरेंद्र कुमार जैन, रुमीत जैन, लोकेश सौगानी, रवि रांवका, हनुमान गंगवाल, सुनील जैन सहित अन्य लोग शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article