Saturday, September 21, 2024

इंडियन ऑर्थाेडॉक्स चर्च के सुप्रीम हेड सेंट ग्रिगोरियस सी.सै. स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगे

उदयपुर। भारत में ऑर्थाेडॉक्स चर्च (मलंकारा ऑर्थाेडॉक्स सीरियन चर्च, जिसे इंडियन ऑर्थाेडॉक्स चर्च के नाम से भी जाना जाता है) के वर्तमान सुप्रीम हैड “परम पावन” मोरान मार बेसलियोस मार्थाेमा मैथ्यूज तृतीय 19 नवम्बर को उदयपुर आएंगे। इस दौरान वे सेंट ग्रेगोरियस सी.सै. स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव “क्रिशेेन्डो“ में उपस्थित रहेंगे। उदयपुर ओर्थोडोक्स चर्च सोसायटी सचिव जुनेश थॉमस ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इस वार्षिक उत्सव में 1500 से अधिक बच्चे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अकादमिक सत्र में शहर के सेंट ग्रिगोरियस स्कूल की ओर से 120 से अधिक निर्धन बच्चों को दस लाख रुपए की सहायता अब तक की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों का संचालन, नियंत्रण और उच्च शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में आवश्यक एवं अनुकूल सभी कार्य करना है एवं भारत में कहीं भी अनाथालयों, धर्मार्थ संस्थानों, वृद्धाश्रमों,चिकित्सा सहायता एवं अनुसंधान केंद्रों आदि की स्थापना एवं तदनुसार आवश्यक सुविधाएँ जुटाना, सुचारू प्रबंधन करना भी है। इस अवसर पर संत ग्रिगोरियस ऑर्थाेडॉक्स चर्च सोसाइटी चेयरमैन फ़ादर जोस चेम्मण, फ़ादर रिजो राजन कोशी, वाइस चेयरमैन मोन्टी वर्गिस, ट्रस्टी बाबू जॉन, प्रिंसिपल प्रीति माथुर, वाइस प्रिंसिपल शुभा जोस भी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article