भैंसलाना। अर्पित जैन। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सिनोदिया से मंगल विहार कर जैन आर्यिका विशेषमति माताजी का बुधवार सुबह अतिशय क्षेत्र लूणवां में मंगल प्रवेश हुआ। मुनिसंघ कमेटी जोबनेर के अध्यक्ष अमित छाबड़ा ने बताया कि आर्यिका विशेषमति माताजी का जोबनेर में चातुर्मास करने के बाद ड्योढी,सिनोदिया आदि गावों से होते हुए बुधवार को अतिशय क्षेत्र लूणवां में मंगल प्रवेश हुआ।इस दौरान आर्यिका श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि अहिंसा धर्म का प्रचार प्रसार करने और धर्म की भावना और प्रभावना बढाने के लिए साधु एक जगह से दूसरी जगह विहार करते हैं और लोगो को सन्मार्ग की ओर बढ़ने के लिए उपदेश देते हैं।शाम को आर्यिका विशेषमति का मंगल विहार मारोठ के लिए हुआ । इस दौरान मानक सेठी,अजय जैन,विनोद जैन,पंकज जैन,विनोद गांधी,विनोद ठोलिया,विमल काला,कैलाश बेनाडा,निलेश बड़जात्या,आयुष पाटनी भैंसलाना आदि मौजूद रहे। लूणवा आहार के बाद नावा जैन समाज के अध्यक्ष नवीन गोधा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार काला , विमल गंगवाल और अन्य समाज के लोगों ने आर्यिका माता जी को नावा के लिए विहार करने के लिए श्रीफल भेंट किया ।