गोवा की डायमंड प्रदर्शनी से निर्माताओं व ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता का आदान-प्रदान हुआ: विनय तेंदुलकर
कोटा । ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव , अखिल भारतीय अग्रवाल जिला सम्मेलन के संरक्षक समाजसेवी ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ ने गोवा से राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर एवं गोवा प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावडे से मुलाकात की और उन्हें तीन दिवसीय, रियल डायमंड ज्वैलरी शो मे आने का निवेदन किया। गोवा में रियल डायमंड आभूषणों की आई जी आई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के,तीन दिवसीय, रियल डायमंड ज्वैलरी शो मे भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर ने ज्वेलरी शो का अवलोकन किया और वास्तविक हीरों की ज्वेलरी के बारे में विस्तार से जाना और समझा । इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी ओम जैन सर्राफ और उनकी धर्मपत्नी माधुरी जैन सर्राफ एवं आई जी आई के इंडिया के प्रबंध निदेशक तहमास्प प्रिंटर एवं आईजीआई के असिस्टेंट जनरल मैनेजर मार्केटिंग अनिकेत भी मौजूद रहे । आई जी आई की भारत की चीफ जनरल मैनेजर मैडम लता मंगनानी ने भी सभी उपस्थित महानुभावो का स्वागत करते हुए पधारने के लिए आभार व्यक्त किया l संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर ने बताया कि आई जी आई कंपनी का रियल डायमंड ज्वेलरी में बहुत नाम है, और इस तरह के आयोजन से देश भर मे सकारात्मक संदेशों द्वारा ग्राहकों व आभूषण निर्माताओ का विश्वास आपस मे स्थापित होता है l गोवा में ज्वैलरी शो के दौरान अग्रवाल डायमंड के चैयरमेन ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ को गोवा में डायमण्ड ज्वैलरी व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ज्वैलरी शो सम्मानित एवं विश्वसनीय ज्वेलर्स अवार्ड से नवाज़ा गया ।