भगवान महावीर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को दिया संदेश
इसी परिसर में 2023 में अक्षय तृतीया का होगा आयोजन
सूरत । मुनिश्री आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री उदितकुमारजी ने भगवान महावीर यूनिवर्सिटी परिसर के ओडिटोरिम में कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फ़रमाया कि जगत में प्रत्येक व्यक्ति भगवान महावीर के अहिंसा, अनेकांत, अपरिग्रह के सिद्धांतों को अपना कर अपने जीवन को उज्जवल बना सकते हैं। व्रत, संयम, इच्छा परिमाण से स्वस्थ, सुखी, प्रसन्न रह सकते हैं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो डॉ संजय जैन, अक्षय तृतीया व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा आदि महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेनू नाहटा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात मुनिश्री एवं विद्यार्थियों के बीच एक रोचक संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नों का मुनिश्री ने सम्यक् उत्तर दिये। कार्यक्रम अति प्रभावकारी रहा।उल्लेखनीय है यह वही परिसर है, जहां आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में सन् 2023 का अक्षय तृतीया कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।