राघोगढ़ में जैन पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के पिताओं का सम्मान हुआ
राघौगढ़ । विशेष प्रवचन सभा के अवसर पर आचार्य विद्यासागर भवन में मंगल प्रवचन करते हुए जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज की पटु शिष्या आर्यिका विरत मती माताजी ने मंगल प्रवचन करते हुए कहा जिस प्रकार नदी के दोनों तट न हों तो नदी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी और उसका जल रास्ते में ही इधर-उधर बिखर जाएगा। इसी प्रकार जीवन रूपी नदी के दो तट ज्ञान एवं संस्कार हैं। वर्तमान में माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई की ओर ही ध्यान दे रहे हैं। जबकि पढ़ाई के साथ साथ संस्कारों की ओर भी ध्यान देना आवश्यक है। माताएं जिस प्रकार प्रति दिन अपने बच्चों का स्कूल का होमवर्क कराती हैं उसी प्रकार माता-पिता यह भी ध्यान रखें यह हमारे बच्चे नियमित रूप से जैन पाठशाला एवं वहाँ क्या सीख रहे हैं। माता-पिता को बच्चों से पाठशाला से वापस आकर भी पूछना चाहिए कि आज क्या सीख कर आए हो। आपने कहा कॉन्वेंट स्कूलों में शिक्षक पालक बैठक आयोजित की जाती है उस बैठक में बालक की शिक्षा से संबंधित बातें कही जाती हैं।अपने माता-पिता को आह्वान किया कि आप स्कूल में इस तरह की बैठक में जाएं तो वहां यह मुद्दा भी उठाएं की हमारे बच्चों ने साधु संतों के आशीर्वाद से फास्ट फूड एवं अभक्ष्य का जीवनभर त्याग कर दिया है। स्कूल में उन्हें नाश्ते के रूप में सूखे मावा एवं फल दिए जाएं ताकि हमारे बच्चों ने जो प्रतिज्ञा ली है उसका पालन हो सके। रविवारीय विशेष प्रवचन सभा में आज राघौगढ़ नगर में संचालित आचार्य विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चों के पिताओं का सम्मान आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में पाठशाला परिवार के सौजन्य से किया गया। बच्चों के पिताओं को पुरस्कार विजय कुमार जैन, संतोष कुमार जैन कलेक्शन, जिनेश कुमार जैन, संतोष कुमार जैन बलियत, मुकेश कुमार जैन, विजय कुमार रावत, विकास कुमार जैन आदि ने प्रदान किए। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ दीप प्रज्वलन सेवानिवृत्त तहसीलदार अरविंद कुमार जैन, छोटू चौधरी, सुकुमाल जैन एवं रुपेश चौधरी ने किया। आचार्य श्री की सामूहिक पूजन पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने की। पूजन का वाचन संभव जैन एवं जिमी जैन ने किया। कार्यक्रम उपरांत पाठशाला के बच्चों को स्वल्पाहार बामोर कला जिला शिवपुरी निवासी राजेंद्र कुमार जैन ने अपनी पुत्री सारिका जैन के जन्मोत्सव पर कराया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट कमेटी के सदस्य विकास कुमार जैन ने किया।