Saturday, September 21, 2024

श्री विद्यासागर जी महाराज का स्वर्णिम आचार्य पद पदारोहण दिवस भक्तिभाव एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अजमेर। अनिल पाटनी । श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा परम श्रद्धेय अंतर्यात्री महापुरुष,अपराजेय साधक,युगपुरुष, संस्कृति शासनाचार्य संत शिरोमणि आचार्य 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के स्वर्णिम आचार्य पद पदारोहण दिवस के पावन अवसर पर आज गुरुवार, दिनांक 10 नवम्बर 2022 को रात्रि 8 बजे महावीर सर्कल स्थित आचार्य श्री की दीक्षा स्थली कीर्ति स्तंभ पर महा आरती का कार्यक्रम रखा गया । जिसमे समिति सदस्य, महिला महासमिति की सभी इकाई सदस्याए एवम सकल जैन समाज के अनुयायी अपने अपने हाथो में दीपक लेकर एक साथ महाआरती में भाग लिया । राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला समिति के आव्हान पर पूरे भारत वर्ष में एक साथ इस कार्यक्रम को करके वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जा रहा है । अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंद्र जैन,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शीला डोडिया की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पूरे भारत वर्ष में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूप रेखा प्रस्तुत की जिसे सभी सदस्यो द्वारा इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया । युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा मंत्री सरला लुहाड़िया ने जानकारी दी कि समिति की समिति की परम शिरोमणि संरक्षक श्रीमती सुशीला जी पाटनी आर के मार्बल समूह के आव्हान पर लगभग दो सौ महिला सदस्याए समिति की एक सी साड़ी धारण करके एवं समिति सदस्य सफेद वस्त्र धारण करके इस भक्ति कार्यक्रम मे भाग लिया ।
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी मंत्री मनीष सेठी एवम सभी पदाधिकारी का सहयोग रहा । इस अवसर पर अंकित पाटनी, विनोद पाटनी, अरविंद सेठी सुधा गोधा , इंदिरा गदिया एवम आशा कासलीवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी,राजस्थान अंचल अध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी ,संरक्षक राकेश पालीवाल ,पार्षद रूबी जैन,रिंकू कासलीवाल,मोना पाटनी,नवल छाबड़ा,अर्चना गंगवाल,राखी जैन,श्रीतमा जैन,पूनम बड़जात्या,सुनीता सेठी,शांता काला,चंदा दोषी,अनिता बड़जात्या,अनिता पाटनी, शशि जैन, विजय पांड्या, अचला सन्तोष सिंघी, सहित बड़ी संख्या मे जैन धर्मावलंबी मौजूद रहे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article