बच्चो में संस्कारो से ही हमारी संस्कृति सुरक्षित : आचार्य सुनील सागर
सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना से ही हमारी मानवीयता और संस्कृति सुरक्षित : नवीन जैन
जयपुर के सभी सोशल ग्रुप्स और महिला मंडलो ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर लिया भाग
जयपुर । राष्ट्रसन्त आचार्य श्री108 सुनीलसागरजी मुनिराज ने जयपुर की महिलाओ को कहा की जितना ध्यान आप अपने मोबाइल के रिचार्ज का रखते हो उतना अपनी आत्मा की विशुध्दता का भी रखो तो भवसागर से पार हो जाओगे। हर मनुष्य को मोबाइल तो स्मार्ट चाहिए लेकिन ये विचार नहीं आता की हमारे अंदर कितनी कषाय है, कितने विकार है, किसी के प्रति कितना राग द्वेष है। हमें अपने विचारो को भी संस्कारित करना चाहिए। आचार्य सुनील सागर जी ने कहा की आज हमारी दिनचर्या का अधिकांश समय मोबाइल में व्यतीत होता है। इस कारण सामाजिकता और व्यवहारिकता दोनों ही समाप्त होती जा रही है। अभी भी हम नहीं सुधरे तो आने वाला समय कितना संकट का होगा कल्पना नहीं की जा सकती। बुज़ुर्ग पीढ़ी कितनी एकांकी हो गयी है हम सभी जानते है। कौन संस्कार देगा यह प्रश्न हमें अपने से पूछना चाहिए। गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने अपने प्रवचन में कहा की जैन धर्म के संस्कारो को आने वाली पीढ़ी में ले जाने की ज़िम्मेदारी परिवार की महिलाओ की है। यदि हम श्रवण पूजन और ध्यान करेंगे तो बच्चे भी हमारा अनुसरण करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नवीन जैन आईएएस ने कहा की यदि हमें अपने समाज की पहचान को कायम रखना है तो हमें अपने आचरण को ,हर दिन परिमार्जित करना चाहिए। आज जैन समाज की विश्व में जो पहचान है उसमे सबसे बड़ा योगदान जैन मुनियो और आचार्यो की चर्या के कारण है। आज सबसे अनुशासित कोई समाज है तो वह जैन समाज है। हमें हर दिन हर कार्य से समाज में नए उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। हर पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को संस्कारवान ना होने का उलाहना देती है। यदि हम अपने में थोड़ा सुधार कर ले तो यह स्थिति बहुत बेहतर हो सकती है। संगिनी फ़ोर एवर की अध्यक्ष शकुंतला बिन्दायका व मंत्री सुनीता गंगवाल ने बताया की दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप संगिनी फ़ोर एवर के तत्वावधान में संपन्न इस कार्यक्रम में हर उम्र वर्ग के मध्य संस्कारों का समावेश , समाज के ताने-बाने को मजबूत आधार देने, आधुनिकता, भोतिकवाद, पाश्चात्यीकरण , उपभोक्तावाद की चकाचौंध के मध्य हमारे भारतीय सांस्कृतिक औैर धार्मिक व सामाजिक संस्कारो के अनुरूप बनाने, हमारी आदतों, हमारे विचारो हमारे चरित्र को जैन दर्शन के सिद्धान्तों के अनुरूप आचरण में लाने के प्रयासों को रेखांकित किया गया। प्रमुख वक्ताओं में एडवोकेट श्रीमती सुरुचि कासलीवाल ,डॉक्टर शिवांगी जी जैन एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमोद- नीना पहाड़िया ARL ग्रुप , दीप प्रज्वलन कर्ता शांति कुमार – ममता सोगानी जापान वाले, चित्र अनावरण कर्ता त्रिशला गोधा संस्थापक समाचार जगत एवं विशिष्ट अतिथियों में नम्रता राणा , प्रिया प्रवीण बड़जात्या, मेनका बड़जात्या, संगीता अजमेरा थे।
कार्यक्रम के समन्वयक भारत भूषण जैन और मनीष बैद ने बताया की इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। ” जिसने राग द्वेष कामादिक जीता पर भाव पूर्ण प्रस्तुति दी। दिगम्बर जैन मंदिर जनकपुरी की सदस्यों प्रिया, निशा , प्राची , सचिता, अर्चना और प्रियंका ने प्रस्तुत किया। इसके अलावा नाटिका संस्कारों का शंखनाद की मंचन किया गया। परिवार में महिलाओ की स्थिति का चित्रण करते हुए किस तरह इसे बेहतर बनाया जा सकता है इस पर समझाईश की गयी। शकुंतला बिंदायका के आलेख और निर्देशन को सभी ने सराहा। इस नाटक में अनीता बिंदायका, प्राची, अनीता जैन, दौलत जैन, दीपा, कुसुम ठोलिया और ज्योति जैन ने भाग लिया। बाल कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से पाठशाला जाने का महत्त्व बताया। इन बाल कलाकारों में प्रियांशी, ईवान, नक्षंद्रा, आदि, यश और लितांशी थे। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडेरशन राजस्थान रीज़न के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या और मंत्री निर्मल संघी ने बताया की इस कार्यक्रम में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जयपुर मेन, गुलाबी, नवकार, डाॅयमण्ड, आदिनाथ, जैन भारती, मैत्री, पार्श्वनाथ , वात्सल्य, तीर्थंकर, ब्लूस्टाॅर, पिंक पर्ल, वीर, वर्धमान, स्वास्तिक, सन्मति, विराट, सम्यक् सहित विभिन्न महिला मण्डलो के जयपुर के आस पास के 1500 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
संगिनी फॉरएवर की कोषाध्यक्ष उर्मिला जैन ने बताया की इस कार्यक्रम में इंदौर से फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश – प्रेमलता कासलीवाल, राष्ट्रीय महासचिव दिनेश – मनोरमा दोसी, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष राकेश – कल्पना विनायका विशेष रूप से उपस्थित थे। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर के अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, महासमिति की अध्यक्ष शालिनी बाकलीवाल, महेन्द्र कुमार पाटनी राष्ट्रीय वरिष्ठ परामर्शक , अनिल कुमार , शशि जैन राष्ट्रीय परामर्शक , सुरेन्द्र कुमार – मृदुला पाण्डया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष , नवीन सेन – शशी सेन जैन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष , यश कमल – संगीता अजमेरा रीज़न निवर्तमान अध्यक्ष , अतुल – निलिमा बिलाला रीज़न पूर्व अध्यक्ष और मृदुला पांड्या व शशि सैन जैन की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही । जनकपुरी इमली वाला फाटक जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम बिलाला, मंत्री देवेन्द्र कासलीवाल , सम्यक ग्रुप के संस्थापक महावीर बिंदायका , अध्यक्ष महावीर बोहरा, सचिव इन्दर कुमार जैन के साथ युवा मंच के अध्यक्ष अमित शाह और मंत्री प्रतीक जैन का सराहनीय सहयोग रहा।