Saturday, November 23, 2024

विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बंदियों की समस्याओं के लिए चलाया स्पेशल कैंपेन

नसीराबाद । रोहित जैन। अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन लाल भाटी के निर्देशानुसार जिले के समस्त कारागृहो में बंद बंदियों की समस्याएं जानने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट द्वारा कारागृहो में विजिट के लिए फील्ड टीम का गठन किया गया जिसमें पैरा लीगल एडवोकेट हेमंत प्रजापति, रमेश चंद, बाबूलाल, नाथूलाल, गोपाल प्रसाद, सविता चौहान, लोकेश भिंडा सहित पैरा लीगल वॉलिंटियर सरस्वती खारोल, दीपक ठाकुर, रवि रेशवाल, कृष्ण कुमारी, नादिरा खान, रमेश चंद, लक्ष्मी सिंगला शामिल रहे। जिन्होंने अजमेर केंद्रीय कारागृह में जाकर विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और बंदियों को कानून में प्राप्त अधिकारों के बारे में जानकारियां देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बंदियों की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने सहित उन्हें मिलने वाली अन्य निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में भी जानकारियां दी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article